scorecardresearch
 

Subhan Nadiadwala संग डेटिंग अफवाहों पर Saiee Manjrekar ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात

सई का पहली बार नाम किसी के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. इंडस्ट्री में एक्टर्स के लिए यह अब आम बात हो चुकी है. किसी न किसी के नाम को किसी दूसरे के साथ जोड़ा जाता है.

Advertisement
X
सई मांजरेकर
सई मांजरेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान संग किया बॉलीवुड डेब्यू
  • सुभान संग जुड़ रहा नाम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग डेब्यू करने वाली सई मांजरेकर को लेकर खबर आ रही थी कि वह इंडस्ट्री के बहुत बड़े प्रोड्यूसर के बेटे सुभान नाडियाडवाला को डेट कर रही हैं. सुभान 20 साल के हैं और सई ने सलमान के साथ 'दबंग 3' (2019) से इंडस्ट्री में कदम रखा है. कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और इनका रिलेशनशिप शुरुआती दौर में है. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इन बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हम दोनों ही पिछले 15 साल से दोस्त हैं.

सई ने कही यह बात

एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा, "हम दोनों बचपन के दोस्त हैं. लाइफ में हम एक-दूसरे के साथ दोस्त की तरह रहे हैं और सिर्फ वहीं तक सीमित हैं. डेटिंग जैसी चीज है ही नहीं. हम दोनों साथ नहीं हैं. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है." बता दें कि सई का पहली बार नाम किसी के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. इंडस्ट्री में एक्टर्स के लिए यह अब आम बात हो चुकी है. किसी न किसी के नाम को किसी दूसरे के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि, बाद में जब एक्टर उस बात पर बयान जारी करता है, तब चीजें क्लियर होती हैं. 

सई आगे कहती हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आखिर इन बातों को सुनकर कैसा महसूस करूं. मेरे लिए यह बहुत अजीब बात है. स्कूल से मेरी लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रहा, जिसने मेरे बारे में बातें बनाईं और अफवाहें फैलाईं. केवल मेरे दोस्त, परिवार और मैं खुद अपना सच जानते हैं. और मैं केवल इन्हीं लोगों के साथ अपनी दुनिया में खुश हूं.

Advertisement

बेटी सई के डेब्यू को लेकर सख्त हैं पिता महेश मांजरेकर, लगाया 'नो डेटिंग क्लॉज'

हाल ही में सई मांजरेकर और सुभान नाडियाडवाला एक साथ स्पॉट हुए थे. दोनों ने पैपराजी से गुजारिश की थी कि दोनों का साथ क्लिक न किया जाए. दोनों के लिए यह थोड़ा प्राइवेसी का मामला था. एक्ट्रेस ने इसपर कहा कि हम दोनों दोस्त हैं और हम दोनों में से कोई नहीं चाहता था कि हमारे बारे में बातें बनें. मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और अपने करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हूं. काम ही मेरा रिलेशनशिप ही. 

 

Advertisement
Advertisement