scorecardresearch
 

परिवार करता है आपकी परवाह? ट्रोल्स को सैफ अली खान की बहन ने दिया जवाब

सबा अली खान अक्सर पटौदी परिवार की कुछ अनदेखे पलों को शेयर करती रहती हैं. इमोशनल नोट्स लिखने से लेकर अपने भतीजी और भतीजे के छोटे छोटे पलों को याद करने तक, सबा के पोस्ट वायरल होते हैं. 

Advertisement
X
सबा अली खान
सबा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा ने किया था इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर
  • सबा अक्सर अपने परिवार की फोटो करती हैं शेयर
  • ट्रोलर ने पूछा था कि क्या ये आपकी परवाह करते हैं?

सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. मंगलवार को सबा  ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तैमूर अली खान और इनाया की एक वीडियो पोस्ट की थी, जिस पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. सबा ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उससे ही सवाल पूछ लिया.

सबा अली खान ने ट्रोलर की लगाई क्लास

सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे बच्चे, बताओ कल इनमें से कौन चार साल का होने वाला है? 29.09.2021. इस वीडियो में तैमूर अली खान और इनाया खेमू की कुछ तस्वीरें थीं. जिस पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.

प्लेन में पालथी मारकर बैठे दिखीं प्रियंका चोपड़ा, 'देसी गर्ल' की फोटो वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

यूजर ने लिखा, क्या ये सब आपकी भी परवाह करते हैं? इसका जवाब देते हुए सबा ने फौरन लिखा कि ये बात आपको क्यों परेशान कर रही है? अपने इस कमेंट में सबा अली खान ने थिंकिंग, raised eyebrow और zipper-mouth face इमोजी बनाया था. सबा की इस पोस्ट पर कई यूजर ने जवाब देते हुए बताया कि इनाया चार साल की होने वाली है. मालूम हो 29 सितंबर को इनाया का जन्मदिन है.

Advertisement

Arjun Kapoor ने फ्लॉन्ट किए Abs, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस इंप्रेस, लिखा- बिस्किट आ गए वापस

 

इनाया के जन्मदिन के मौके पर सबा ने उनकी क्यूट सी फोटो शेयर कर बर्थडे की बधाई दी है. सबा अली खान अक्सर पटौदी परिवार की कुछ अनदेखे पलों को शेयर करती रहती हैं. इमोशनल नोट्स लिखने से लेकर अपने भतीजी और भतीजे के छोटे छोटे पलों को याद करने तक, सबा के पोस्ट वायरल होते हैं. 

Advertisement
Advertisement