scorecardresearch
 

शादी से पहले जैकी ने रखी ढोल नाइट, सज-धजकर पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, सामने आया फर्स्ट लुक

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. ढोल नाइट, इंडियन प्री वेडिंग रिचुअल्स में से एक है. इस पार्टी में ब्राइड और ग्रूम दोनों ही जमकर डांस एन्जॉय करने वाले हैं.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. भगनानी और सिंह परिवार के घर दुल्हन की तरह सज चुके हैं. 15 फरवरी की रात यादगार होने वाली है. रकुल और जैकी ने ढोल नाइट रखी है, जिसमें सज-धजकर एक्ट्रेस पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रकुल डायमंड चोकर नेकपीस और साड़ी में नजर आ रही हैं. 

ढोल नाइट के लिए जैकी के घर पहुंचीं रकुल
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. ढोल नाइट, इंडियन प्री वेडिंग रिचुअल्स में से एक है. इस पार्टी में ब्राइड और ग्रूम दोनों ही जमकर डांस एन्जॉय करने वाले हैं. परिवार और करीबी लोग इसमें शामिल होंगे. इस पार्टी में कल्चरल ट्रेडिशन और मॉर्डन टच के साथ फ्यूजन सॉन्ग्स प्ले होने वाले हैं. साथ ही ढोल बजेगा, जिसपर हर थिरकने वाला है. परिवार, दोस्त और करीबियों को साथ लाने, रकुल और जैकी की शादी के सेलिब्रेशन को एन्जॉय करने का ये एक तरीका है. 

जैकी का घर बेहद ही खूबसूरत के साथ लाइट्स से सजाया गया है. वाइब्रेंट कलर्स, डेकॉर और ढोल की बीट्स के साथ घर आए मेहमान काफी एन्जॉय करने वाले हैं. दोनों ने इस पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चुना है. बता दें कि 21 फरवरी का दिन दोनों के लिए यादगार होने वाला है. इस दिन दोनों एक-दूसरे के हमेशा-हमेशा के लिए हो जाएंगे. इस शादी में परिवार, दोस्त और करीबी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

पहले कहा जा रहा था कि रकुल और जैकी ने शादी के लिए फॉरेन में कोई डेस्टिनेशन चुना है, लेकिन बाद में गोवा तय किया. दरअसल, दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत गोवा से हुई थी. जैकी ने रकुल को यहीं पर प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया. कहा जा रहा है कि दोनों शादी के बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करेंगे. हनीमून पर नहीं जाएंगे. 

बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैचलर्स पार्टी मनाने के लिए थाइलैंड गए थे. यहां से भी इनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. सभी यॉट पर काफी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए थे. फैन्स रकुल और जैकी को शादी के बंधन में बंधने के लिए बधाइयां दे रहे हैं.

(रिपोर्ट- Anita Britto)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement