scorecardresearch
 

जब आर माधवन ने पूरी फ्लाइट में अकेले किया सफर, Video शेयर कर बोले- भूत बंगले जैसा लग रहा है

आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो पिछले महीने 26 जुलाई को शूट किए गए थे, जब वे शूटिंग के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे. वीडियो में माधवन ने दिखाया कि फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले वो अकेले व्यक्ति थे.

Advertisement
X
आर माधवन
आर माधवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर माधवन ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो
  • कोरोनाकाल में माधवन ने फ्लाइट में अकेले किया सफर
  • फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं माधवन

कोरोना काल ने लोगों की जिंदगियों को कई तरह से बदल दिया है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सभी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने भी हाल ही में फ्लाइट में ट्रैवल करते समय अपनी जिंदगी का सबसे मनोरंजक लेकिन उदास कर देने वाला एक्सपीरियंस किया. उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे अलग ट्रैवल एक्सपीरियंस को अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए फैंस के साथ साझा किया है. 

आर माधवन ने पूरी फ्लाइट में अकेले किया सफर
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो पिछले महीने 26 जुलाई को शूट किए गए थे, जब वे शूटिंग के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे. वीडियो में माधवन ने दिखाया कि फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले वो अकेले व्यक्ति थे. पहले वीडियो में माधवन फ्लाइट का पूरा टूर करा रहे हैं. सबसे हैरत की बात यह कि पूरा प्लेन खाली है और ट्रैवल करने वाले वो अकेले शख्स हैं. 

एयरपोर्ट पर भी नहीं दिखा कोई यात्री
अपनी दूसरी वीडियो में उन्होंने एयरपोर्ट दिखाया है, जो बिल्कुल खाली है. एयरपोर्ट पर दूर-दूर तक भी कोई इंसान नहीं दिखाई दे रहा है. ये नजारा अपने आप में ही काफी हैरान और उदास करने वाला है, जिसका जिक्र खुद माधवन ने भी किया है. 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर अमिताभ बच्चन का देशवासियों को तोहफा, रिलीज करेंगे देशभक्ति से भरा गाना 

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

'भाग मिल्खा भाग' के लिए Sonam Kapoor ने ली थी 11 रुपये फीस, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खोला राज 

बिजनेस क्लास लाउंज का साइलेंस देख माधवन को आई भूत बंगले की याद
माधवन ने अपने आखिरी और चौथे वीडियो में बिजनेस क्लास लाउंज का नजारा दिखाया है. जहां उनके अलावा कोई दूसरा शख्स नहीं है. वहां इतना सन्नाटा है कि माधवन को ऐसा लगा कि जैसे वो कोई भूत बंगला है. 

वीडियो के साथ माधवन का खास कैप्शन
ये हैरान कर देने वाले वीडियो शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, "26 जुलाई 2021, मनोरंजक लेकिन दुखद. प्रार्थना कर रहा हूं कि यह जल्द से जल्द खत्म हो जाए, ताकि लोग अपनों से मिल सकें." #Amerikipandit दुबई में शूट."

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement