scorecardresearch
 

मीरा ने करवा चौथ पर किया शाहिद को विश, कहा- तुमसे प्यार करती हूं लेकिन...

मीरा राजपूत और अभिनेता शाहिद कपूर की जोड़ी बहुत ही प्यारी जोड़ी में से एक है. करवा चौथ के इस मौके पर मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति शहीद कपूर के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है.

Advertisement
X
Meera Rajput Karwa Chauth Special Post
Meera Rajput Karwa Chauth Special Post
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीरा ने करवा चौथ पर किया शहीद को विश
  • मीरा ने कहा 'मैं तुमसे प्यार करती हूं लेकिन

मीरा राजपूत और अभिनेता शाहिद कपूर की जोड़ी बहुत ही प्यारी जोड़ी में से एक है. करवा चौथ के इस मौके पर मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति शहीद कपूर के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है. जिसमे उन्होंने लिखा, बेबी आई लव यू लेकिन मुझे खाना बहुत पसंद है. हमारे छोटे से परिवार के लिए 'हैप्पी करवा चौथ' मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुश रहने की कामना करती हूं'

मीरा और शाहिद की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते है. और अक्सर दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें डालते रहते है. ऐसा ही कुछ हुआ, मीरा के पोस्ट के बाद हाल ही में शाहिद ने मीरा के साथ एक धुंधली सेल्फी पोस्ट की. शहीद ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, "#imissyou" इसके लिए मीरा ने जवाब दिया, शहीद के इस पोस्ट को उनके सभी फैंस लाइक कर रहे है और साथ में कमेंट भी कर रहे है. देखें 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#imissyou ❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी फ़िल्म जर्सी का  शेड्यूल पूरा किया है. इस फ़िल्म में शाहिद एक क्रिकेटर के किरदार में नज़र आएंगे. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद शाहिद इस फ़िल्म को पूरा करने में जुटे हैं. मगर, इस बीच अपनी बेटर हाफ़ मीरा राजपूत कपूर को बुरी तरह मिस कर रहे हैं. शाहिद ने मीरा के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा- आई मिस यू.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement