scorecardresearch
 

मिर्जापुर: अली फजल को नहीं मिला था 'गुड्डू' का रोल, सीरीज करने से किया था इंकार

सीरीज के मुख्य पात्र कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू और गोलू पहले सीरीज में भी धमाल मचा चुके हैं लेक‍िन अब इस दूसरे सीजन के बाद इनका क्रेज मिर्जापुर लवर्स के दिमाग पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इनमें गुड्डू भैया यानी एक्टर अली फजल ने बेहतरीन काम किया है.

Advertisement
X
अली फजल (म‍िर्जापुर)
अली फजल (म‍िर्जापुर)

हाल ही में रिलीज वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के बाद हर एक्टर अपने किरदार के नाम से मशहूर हो गया है. हालांकि सीरीज के मुख्य पात्र कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू और गोलू पहले सीरीज में भी धमाल मचा चुके हैं लेक‍िन अब इस दूसरे सीजन के बाद इनका क्रेज मिर्जापुर लवर्स के दिमाग पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इनमें गुड्डू भैया यानी एक्टर अली फजल ने बेहतरीन काम किया है. लेक‍िन क्या आप जानते हैं, अली को सीरीज में 'गुड्डू' से पहले कोई और किरदार ऑफर किया गया था, जिसके बाद अली ने शो करने से मना कर दिया था. 

फिल्मफेयर से बातचीत में अली फजल ने सीरीज की कहानी और इसमें अपने किरदार को लेकर चर्चा की. अली ने बताया- ' मुझे गुड्डू का किरदार पसंद आया था. लेक‍िन पहले मुझे कोई और किरदार ऑफर किया गया था. मुझे लगता है कि शायद वो मुन्ना का पार्ट था, जिसे दिव्येंदु ने किया है. उस वक्त मैं गुड्डू के किरदार में घुस गया था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इसमें बहुत कुछ कर सकता हूं'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Guddu .

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

अली ने शो करने से कर दिया था मना 
'मुझे वैसे किरदार पसंद आते हैं जो मेरे लिए अनप्रेड‍िक्टेबल हैं. अगर मैं पूरी कहानी को पहले से ही जान लूं तो इसमें कोई मजा नहीं है. कोई टीम वर्क नहीं होगा क्योंकि यहां सिर्फ मैं अकेला आदमी नहीं हूं. इसल‍िए मैंने बहाना बनाया. मैंने कहा कि मेरे पास डेट्स नहीं हैं, कुछ काम आ गया है. और मैंने ये छोड़ दिया. फिर बाद में मुझे कॉल आई और उन्होंने कहा कि वे एक बार कोश‍िश कर के देखना चाहते हैं'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद क्या हुआ वे तो सभी दर्शक जानते ही हैं. मिर्जापुर में गुड्डू भैया के किरदार में अली फजल ने जान डाल दी. जहां पहले सीजन में उनका रोमांट‍िक और जुनूनी अंदाज दिखा था, वहीं इस बार उनके एक्सट्रीम की भी हद देख ली. शो में उनके कैरेक्टर को दर्शकों की खूब सराहना मिली.

  

Advertisement
Advertisement