scorecardresearch
 

एक्ट्रेस कृति सेनन ने खुद को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार, कीमत है 2.43 करोड़!

फिल्म मिमी में कृति सेनन के अभिनय की खूब सराहना की गई. कृति बढ़ते वक्त के साथ-साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही हैं. उनका रुतबा इंडस्ट्री में तो बढ़ ही रहा है साथ ही एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में भी ग्रो कर रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति सेनन ने खरीदी नई कार
  • 2 करोड़ से भी ज्यादा है कार की कीमत
  • पिछली फिल्म मिमी में अभिनय की हो रही तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. कुछ समय पहले ही वे फिल्म मिमी में नजर आई थीं. फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई. कृति बढ़ते वक्त के साथ-साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही हैं. उनका रुतबा इंडस्ट्री में तो बढ़ ही रहा है साथ ही एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में भी ग्रो कर रही हैं. अब कृति ने एक ब्रैंड न्यू कार भी ले ली है. 

कृति ने खरीदी कीमती कार

पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा थी कि कृति सेनन एक महंगी गाड़ी लेने जा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट कर दी है. उनके कार के कलेक्शन्स में एक और नई गाड़ी का नाम जुड़ गया है. कृति के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है. वे इस कार को खरीद काफी खुश भी हैं. कृति ने मर्स‍िडीज Maybach GLS 600 कार ली है जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है. उन्हें हाल ही में मुंबई में सांताक्रूज के मोदक फिल्म्स ऑफिस के बाहर इस नई कार में स्पॉट किया गया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कई प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा

बता दें कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ कीमती कारें खरीदी हैं. इससे पहले अर्जुन कपूर ने भी यही गाड़ी खरीदी थी. ऐसा माना जा रहा है कि मिमी की सक्सेस के बाद उन्होंने ये कार खरीदी है. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कृति के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे आदिपुरुष, बच्चन पांडे, भेड़िया, गणपत और हम दो हमारे दो जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. 

Advertisement

Bhoot Police Movie Review: तंत्र-मंत्र और भूतों के बीच दिल जीतेगा सैफ अली खान का फनी अंदाज

सिद्धार्थ शुक्ला की मीडिया कवरेज पर गुस्साईं कृति

हाल ही में कृति सेनन तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर हुई असंवेदनशील फोटो कवरेज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने इसपर लिखा था कि- ''मीडिया, फोटोग्राफर्स और यहां तक कि ऑनलाइन पोर्टल्स में भी जिस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा की कवरेज को दिखाया गया है वो शर्मनाक है. ना ये कोई न्यूज है ना कोई एंटरटेनमेंट. कहीं तो एक लकीर अब खिंच जानी चाहिए. थोड़ा तो जागरुकता इस ओर भी हो. पहले भी कहा है और फिर से कह रही हूं कि कृपया ऐसी कवरेज बंद कर दें.'' बता दें कि 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में हार्टअटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement