scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: कटरीना की शादी में Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के गानों की 'No Entry', काला चश्मा गाने पर करेंगी परफॉर्म

कटरीना कैफ संगीत के फंक्शन में अपने पॉपुलर हिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस देंगी. अपनी शादी में कटरीना अपने ही हिट सॉन्ग्स को एक बार फिर से रिक्रिएट करेंगी. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना नहीं चाहती हैं कि उनकी शादी, मेहंदी, संगीत या किसी भी फंक्शन में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का गाना बजे.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की शादी में नहीं बजेंगे रणबीर के गाने
  • संगीत में काला चश्मा पर डांस करेंगी कटरीना
  • कटरीना 9 दिसंबर को लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड के लव बर्ड्स विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के फंक्शंस आज से शुरू हो रहे हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई कटरीना को दुल्हन बने देखने के लिए बेकरार है. लेकिन शादी से पहले कटरीना ने अपनी संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. कटरीना अपने संगीत सेरेमनी में अपने कई ब्लॉकबस्टर हिट गानों पर फरफॉर्म करने वाली हैं. 

कटरीना की शादी में रणबीर के गानों को 'Big No'

कटरीना कैफ संगीत के फंक्शन में अपने पॉपुलर हिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस देंगी. अपनी शादी में कटरीना अपने ही हिट सॉन्ग्स को एक बार फिर से रिक्रिएट करेंगी. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना नहीं चाहती हैं कि उनकी शादी, मेहंदी, संगीत या किसी भी फंक्शन में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का गाना बजे. इसलिए शादी के लिए गानों को भी बहुत ध्यान से सेलेक्ट किया गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना-विक्की की शादी अटेंड करेंगे ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, अक्षय-सलमान का नाम नहीं 

इन गानों पर विक्की कौशल संग डांस करेंगी कटरीना
संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ और विक्की कौशल रॉकिंग पार्टी ट्रैक काला चश्मा और नचने दे सारे पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस करेंगे. यह गाने कटरीना की फिल्म बार बार देखो के हैं. खास बात यह है कि कटरीना की शादी में इस फिल्म की डायरेक्टर नित्या मेहरा भी शिरकत करेंगी. 

Advertisement

रणबीर कपूर की यादों से दूर रहना चाहती हैं कटरीना
रिपोर्ट्स की मानें तो इन गानों के अलावा संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग का गाना तेरी ओर भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कपल की शादी और मेहंदी और संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कई शादी वाले गाने बजाए जाएंगे. लेकिन रणबीर कपूर का कोई भी गाना कटरीना की शादी में नहीं बजेगा. रणबीर कपूर और कटरीना यूं तो कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन सूत्र ने बताया कि कटरीना अपनी शादी में रणबीर कपूर से जुड़ी कोई मेमोरी नहीं चाहती हैं. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

9 दिसंबर को सात फेरे लेगा कपल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी फैमिली संग वेडिंग वेन्यू पर बीते दिन ही पहुंच चुके हैं. कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से शुरू हो रही हैं. 2 दिन बाद 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की शाही शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement