scorecardresearch
 

जब चार साल की पल्लवी जोशी को डायरेक्टर ने कैमरे पर मारा थप्पड़, छोड़ना चाहती थीं फिल्में

'कश्मीर फाइल्स' में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर चुकीं एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वो सिर्फ चार साल की थीं, तब एक डायरेक्टर ने उन्हें कैमरा पर थप्पड़ मार दिया था क्योंकि वो सीन में रो नहीं पा रही थीं.

Advertisement
X
पल्लवी जोशी ने याद किए अपने बचपन के एक्टिंग पल (Photo: Instagram @pallavijoshiofficial)
पल्लवी जोशी ने याद किए अपने बचपन के एक्टिंग पल (Photo: Instagram @pallavijoshiofficial)

एक्ट्रेस पल्लवी जोशी पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करती आ रही हैं. वो महज चार साल की थीं जब उन्होंने पहली बार कैमरा में देखकर एक्टिंग शुरू की. हालांकि पल्लवी के लिए वो पल काफी मुश्किल भी था क्योंकि उन्हें.तब कुछ समझ नहीं आता था. वो सीन में रो भी नहीं पाती थीं जिसके कारण एक फिल्ममेकर ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया था.

क्यों पड़ा था एक्ट्रेस को थप्पड़?

पल्लवी जोशी ने बताया कि वो सिर्फ चार साल की थीं जब उन्होंने 1976 में आई फिल्म 'रक्षाबंधन' में काम किया था. तब एक सीन के दौरान उन्हें रोना था जो वो नहीं कर पा रही थीं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें कई बार बोलने के बाद जब वो नहीं रोई, तब फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें कैमरा पर थप्पड़ मार दिया था. पल्लवी ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'रक्षाबंधन' में एक्ट्रेस सारिका के बचपन का रोल निभाया था.

फ्राइडे टॉकीज संग बातचीत में पल्लवी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, 'डायरेक्टर शांतिलाल जोशी फिल्म में एक सॉन्ग शूट कर रहे थे जिसमें मुझे रोना था. उन्होंने मुझे सीन बताते हुए कहा कि आप नाग देवता की पूजा कर रही हैं और फिर अपना चेहरा पकड़कर रोने लगती हैं. उस वक्त मैं चार साल की थी और मुझे ये बहुत फनी लगा था. उन्होंने कई सारे टेक्स लिए लेकिन मैं हंसती रही.'

Advertisement

'शांतिलाल जी परेशान हो गए और मेरे पिता से कहने लगे कि उसे एक थप्पड़ मार दीजिए. मेरे पिता ने ये करने से मना कर दिया था लेकिन उन्होंने नाटक किया कि वो भी मुझसे परेशान हो गए हैं. हालांकि मुझे पता था कि वो भी एक्टिंग कर रहे हैं. मैं और भी ज्यादा हंसने लगी. कुछ टेक्स के बाद शांतिलाल जी मेरे पास आए और मुझे एक जोर से थप्पड़ मार दिया.'

थप्पड़ पड़ने के बाद क्या था पल्लवी का रिएक्शन?

पल्लवी जोशी आगे बताती हैं कि जब डायरेक्टर शांतिलाल जोशी ने उन्हें थप्पड़ मारा, तब कैमरा चालू था. वो इस दौरान खूब रोईं और सीन खत्म होने के बाद वहां से नाराजगी में चली गईं. एक्ट्रेस ने कहा, 'इस दौरान कैमरा चालू था. उन्होंने मुझे हैरानी में डाला. मुझे तबतक किसी ने भी थप्पड़ नहीं मारा था. मेरी ईगो को बहुत दुख पहुंचा था कि पूरी क्रू के सामने मुझे कैसे थप्पड़ मार दिया.'

'मैं बहुत रोई. जब शॉट खत्म हुआ तो मैं वहां से उठ गई और चीखने लगी कि मुझे ये फिल्म अब और शूट नहीं करनी है. मेरे पिता भी हैरान थे. उन्होंने भी डायरेक्टर से पूछा कि आप मेरी बेटी को कैसे थप्पड़ मार सकते हैं? मगर शांतिलाल जी वहां से पैकअप करके चले गए. मैंने ठान ली थी कि मैं फिल्म की शूटिंग नहीं करूंगी. कुछ दिन बीत गए और मेरे पिता को चिंता होने लगी. हकीकत में शांतिलाल जी मेरे गुस्से के शांत होने का इंतजार कर रहे थे. और जब वो हुआ तब हमने दोबारा शूटिंग शुरू की.'

Advertisement

बात करें पल्लवी जोशी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो कुछ समय पहले अनुपम खेर की फिल्म 'तनवी द ग्रेट' में दिखी थीं. अब वो बहुत जल्द अपने पति विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आने वाली हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement