scorecardresearch
 

दोस्तों संग मस्ती कितना मिस कर रहीं करीना, थ्रोबेक फोटो शेयर कर बताया

हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी फ्रेंड सर्किल संग एक फोटो शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है और जताया है कि वे अपनी दोस्तों को कितना मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ हमेशा स्पॉट किया जाता है और दोस्तों संग उन्हें कई बार आउटिंग करते देखा जाता है. मगर कोरोना वायरस ने आम जन ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज की लाइफस्टाइल को भी काफी प्रभावित किया है.

एक्ट्रेस को लॉकडाउन के बाद से हसबेंड सैफ और बेटे तैमूर संग  स्पॉट किया गया मगर पहले की तरह अभी भी करीना अपने फ्रेंड्स संग नजर नहीं आई हैं. कोरोना से सेफ्टी के लिए वे घर पर ही अधिकतर समय बिता रही हैं और पुराने दिनों को याद कर रही हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फ्रेंड सर्किल संग एक फोटो शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है और जताया है कि वे अपनी दोस्तों को कितना मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज में करीना की खास दोस्त नजर आ रही हैं. नताशा पूनावाला, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को तस्वीर में करीना संग पोज करते देखा जा सकता है. फोटोज के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- ''पहले ही मैं तुम लोगों को मिस कर रही हूं.''

Advertisement
नताशा पूनावाला, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा
नताशा पूनावाला, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा

बता दें कि तस्वीर में अगर कोई शख्स मिसिंग है तो वो करिश्मा कपूर हैं. वरना ये करीना की कंप्लीट फ्रेंड सर्किल है. करीना और करिश्मा सगी बहन होने के साथ-साथ रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. भले ही वे इस तस्वीर में नजर नहीं आ रहीं मगर वे भी करीना गैंग में हमेशा रहती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When worst comes to worst, squad comes first 💯❤️ PS: @therealkarismakapoor is missing in action

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

 

सेफ्टी का ध्यान रख रहीं एक्ट्रेस

देशभर में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं उल्टा दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में करीना गैंग के लिए फिर से एक साथ एकट्ठा होना और आउटिंग करना इतनी जल्दी मुनासिब नहीं होगा. क्योंकि करीना खुद भी मौजूदा हालात से वाकिफ हैं और अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रख रही हैं. वे फैमिली संग कभी-कभी ही शैर पर निकलती हैं और अधिकतर समय घर पर ही बिताना पसंद करती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement