scorecardresearch
 

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad के लिए Hrithik Roshan का पहला पोस्ट, क्या रिश्ते पर लगाई मुहर!

ऋत‍िक रोशन और सबा आजाद के डेट‍िंग की खबरें इन दिनों लाइमलाइट में हैं. दोनों को कई दफा एक फ्रेम में स्पॉट किया गया है. इन खबरों पर अब तक ऋत‍िक और सबा में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अब पहली बार ऋत‍िक ने सबा के लिए कुछ पोस्ट किया है.

Advertisement
X
सबा आजाद-ऋत‍िक रोशन
सबा आजाद-ऋत‍िक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋत‍िक और सबा के अफेयर की चर्चा
  • स्टेज शो से पहले ऋत‍िक ने सबा को किया चीयर

ऋत‍िक रोशन और सबा आजाद के अफेयर की चर्चा जोरों पर है. दोनों को डिनर डेट्स पर तो कभी फैमिली के साथ देखा जा चुका है. इस बीच शुक्रवार को ऋत‍िक ने सबा के स्टेज परफॉर्मेंस से पहले उन्हें चीयर करते इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. ये पहली बार है जब ऋत‍िक ने सोशल मीड‍िया पर सबा के लिए कुछ पोस्ट साझा किया है. 

दरअसल, सबा आजाद और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड इमाद शाह पुणे में एक स्टेज शो के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. इसी पर ऋत‍िक ने उन्हें चीयर करते पोस्ट किया- 'Kill it you guys'. सबा और इमाद का मैडबॉय/मिंक नाम का एक इलेक्ट्रो-फंक बैंड है, जिसकी परफॉर्मेंस शुक्रवार रात पुणे में थी. शो से पहले ऋत‍िक ने उन्हें अपने अंदाज में शुभकामनाएं भेजी. ऋत‍िक का यह पोस्ट सबा संग उनके अफेयर की चर्चाओं को तूल देता नजर आ रहा है. 

पोस्ट वेडिंग बैश में Shibani Dandekar ने पहना 1.5 लाख का गाउन, फ्रंट स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस

ऋत‍िक रोशन इंस्टाग्राम स्टोरी

जब ऋत‍िक की एक्स-वाइफ ने की सबा की तारीफ

इससे पहले सबा की एक परफॉर्मेंस पर ऋत‍िक की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने सबा को बेहद प्रतिभाशाली बताया था. फिलहाल सबा और ऋत‍िक के डेट‍िंग की खबरों पर अभी तक दोनों को कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

Advertisement

कौन है एकता कपूर की वेब सीरीज 'बेकाबू' की एक्ट्रेस Priya Banerjee? सनी लियोनी को बोल्डनेस में देती हैं टक्कर

ऋत‍िक की आने वाली फिल्में  

सबा आजाद को पिछली बार सोनी लिव वेब सीरीज रॉकेट बॉयज में देखा गया था. इस शो में उन्होंने परवाना ईरानी के रोल में देखा गया था. सीरीज में जिम सरभ और ईश्वक सिंह अहम रोल में नजर आए. वहीं दूसरी ओर ऋत‍िक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के लिए सुर्ख‍ियों में हैं. फिल्म से उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है. इसके अलावा ऋत‍िक, दीप‍िका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आने वाले हैं.  

 

Advertisement
Advertisement