scorecardresearch
 

पोस्ट वेडिंग बैश में Shibani Dandekar ने पहना 1.5 लाख का गाउन, फ्रंट स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस

शादी के बाद फैंस श‍िबानी दांडेकर के हर लुक और उनके आउटफ‍िट पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में श‍िबानी को एक पार्टी में जाते स्पॉट किया गया. इस पार्टी के लिए श‍िबानी ने श‍िमरी सल्ट्री गाउन चुना था. इस बेहद महंगे गाउन में श‍िबानी बेहद ग्लैमरस नजर आईं.

Advertisement
X
श‍िबानी दांडेकर
श‍िबानी दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श‍िबानी का पोस्ट वेड‍िंंग लुक चर्चा में
  • डेढ़ लाख रुपये के गाउन में दिखीं श‍िबानी

न्यूलीवेड श‍िबानी दांडेकर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वेड‍िंग और पोस्ट वेड‍िंग श‍िबानी के कपड़ों पर फैंस फिदा नजर आए. अब पोस्ट-वेड‍िंग श‍िबानी और फरहान अख्तर एक स्टार स्टडेड पार्टी में शरीक हुए. ये पार्टी प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने न्यूलीवेड कपल के लिए होस्ट की थी. पार्टी में श‍िबानी, सल्ट्री डिजाइनर गाउन में बेहद गॉर्ज‍ियस नजर आईं. 

श‍िबानी का यह श‍िमरी लाइट ब्लू गाउन इंटरनेशनल डिजाइनर Alexandre Vauthier का है. डीप नेकलाइन, फुल स्लीव्स, Silhoutte और फ्रंट स्ल‍िट गाउन में श‍िबानी हॉट लग रही थीं. उन्होंने अपने इस ड्रेस के साथ हाई बन हेयरस्टाइल किया था. ग्लॉसी लिप्स, म‍िन‍िमल ब्लश और ड्यूी बेस मेकअप. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर स्टोन ईयर‍िंग्स के साथ कंप्लीट किया.

Russia-Ukraine War: जब इंसानियत को करना पड़ा क्रूरता का सामना, वर्ल्ड वॉर पर बनी ये फिल्में कर देंगी रोंगटे खड़े

फरहान अख्तर-श‍िबानी दांडेकर

डेढ़ लाख है श‍िबानी के गाउन की कीमत 

श‍िबानी के आउटफ‍िट की डिटेल‍िंग तो हो गई, अब बारी है इसकी कीमत की. यह गाउन मिलान के मल्टी-डिजाइनर बूटीक Antonia के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर मौजूद है. इसकी कीमत 1798 यूरो दी गई है जो कि भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 1,51,208 रुपये है यान‍ि डेढ़ लाख रुपये. ये गाउन महंगा जरूर है पर श‍िबानी इस ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. शादी के बाद खुद पर इतना खर्च तो बनता ही है.

Advertisement
श‍िबानी के ड्रेस की कीमत

Zoya Akhtar की फिल्म में लीड रोल निभाएंगे अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda? जानें डिटेल्स

यूनीक अंदाज में की शादी 

फरहान और श‍िबानी ने 19 फरवरी को खंडाला अपने फार्महाउस में प्राइवेट वेड‍िंग की. शादी में पर‍िवार और दोस्त शाम‍िल हुए. उनकी शादी बेहद यूनीक अंदाज में हुई. श‍िबानी और फरहान ने Vows एक्सचेंज किए. सात जन्मों के साथ वाले इन वचनों के साथ ही दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. वेड‍िंग और प्री-वेड‍िंग फंक्शंस चर्चा में थे. इनमें श‍िबानी के अटायर और उनके ड्रीमी लुक ने सभी का ध्यान खींचा था.    

 

Advertisement
Advertisement