scorecardresearch
 

गीता बसरा-हरभजन सिंह ने ये रखा बेटे का नाम, शेयर की क्यूट फोटो

गीता ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हीर के वीर को इंट्रोड्यूस करते हुए. Jovan Veer Singh Plaha 💙🧿. गीता अब मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी फेज भी खूब एंजॉय किया था. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनके फोटोज भी वायरल हुए थे.

Advertisement
X
गीता बसरा और हरभजन सिंह
गीता बसरा और हरभजन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गीता ने अनाउंस किया बेटे का नाम
  • बेटी संग शेयर की फोटो
  • हरभजन सिंह की पत्नी हैं गीता

एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह कुछ समय पहले ही बेटे के पेरेंट बने हैं. गीता ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने दोनों बच्चों की फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनकी बेटी, अपने भाई को गोद में लेकर बैठी हुई है और किस कर रही हैं.

गीता-हरभजन ने रखा बेटे का ये नाम
गीता ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हीर के वीर को इंट्रोड्यूस करते हुए. Jovan Veer Singh Plaha 💙🧿. गीता अब मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी फेज भी खूब एंजॉय किया था. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनके फोटोज भी वायरल हुए थे.

गीता ने अपने बेबी शावर की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने वर्चुअली बेबी शावर को सेलिब्रेट किया. बेबी शावर में वो ब्लू कलर के वनपीस में नजर आई थीं.

प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? लेटेस्ट तस्वीरों को देख यूजर्स हुए कंफ्यूज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

'तारक मेहता' और 'टपु' संग अनबन की खबरों पर 'जेठालाल' ने किया रिएक्ट

 
गीता बसरा और हरभजन सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें को तो 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब के जालंधर में शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. हरभजन संग गीता की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement

कैसा रहा गीता का बॉलीवुड करियर?

गीता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिलहाल उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है. गीता ने  दिल दिया है है डेब्यू किया था. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. गीता का फिल्मी करियर खास नहीं चला.  

 

Advertisement
Advertisement