रणवीर सिंह के गेम शो द बिग पिक्चर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कुछ दिन पहले शुरू कर दी गई है. चैनल ने शो के प्रोमोज शेयर कर शो में एंट्री के लिए अब तक कई सवाल पूछे हैं. अब तक इन सवालों में इकॉनोमी से लेकर राजनीति और एंटरटेनमेंट से जुड़े सवाल सामने आए हैं. अब शो का लेटेस्ट सवाल उस किरदार की तस्वीर पर है जिससे हर कोई वाकिफ है.
यह सवाल मशहूर राइटर जेके राउलिंग की किताब पर बनी फिल्म हैरी पॉटर से जुड़ी है. प्रोमो में हैरी पॉटर की ब्रोंज से बनी मूर्ति को दिखाते हुए रणवीर उसे पहचानने को कहते हैं. ऑप्शंस में गैंडॉल्फ, मोगली, टिन मैन और हैरी पॉटर है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगभग सभी यूजर्स ने हैरी पॉटर का नाम लिया है. इस आसान से सवाल का शायद ही कोई गलत जवाब दे.
माइथोलॉजी से लेकर स्पोर्ट्स तक के सवाल
शो में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहला सवाल सीरम इंस्टीटयू ऑफ इंडिया कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला पर किया गया था. दूसरा सवाल माइथोलॉजी से था जिसमें एक तस्वीर दिखाकर पूछा गया था कि भारतीय डाक टिकट पर मौजूद तस्वीर में कौन सा पौराणिक पात्र धनुष लिए दिखाई दे रहा है. तीसरा सवाल क्रिकेट से जुड़ा था. चौथा सवाल पुरी जगन्नाथ में होने वाली रथ यात्रा की थी.
गर्ल गैंग संग करीना कपूर की संडे नाइट, अमृता-मलाइका संग दिए पोज
पांचवा सवाल कोविड-19 महामारी से लड़ने वाली वैश्विक संगठन की मुख्य वैज्ञानिक की तस्वीर को पहचानना था. छठा सवाल फुटबॉल मैच के एक खिलाड़ी का था जिसे मैदान पर खेलने के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ गया था. सातवां सवाल भारतीय नोट पर छपे स्मारक के स्थान को पहचानना था.
Mia Khalifa Divorce: एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा पति से ले रहीं तलाक, लॉकडाउन में हुई थी शादी
ये हैं रणवीर की अपकमिंग फिल्में
इन आसान से सवालों के जरिए ऑडियंस शो में भाग ले सकती है. मालूम हो रणवीर सिंह के करियर का यह पहला टीवी शो है जिसे वे खुद होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं बड़े पर्दे पर उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है. इनमें 83, जयेशभाई जोरदार, सूर्यवंशी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल है.