
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिकनी में अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके फैंस जॉर्जिया एंड्रियानी के बीच लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जॉर्जिया बिकिनी पहने अपना फीगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी फिटनेट और कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहने हुए खुद की तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, "लाइफ इज बीच" उनकी ये तस्वीरें एक लेटेस्ट फोटोशूट की हैं. जॉर्जिया का ये फोटोशूट एक समुद्र तट का है. आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते है जॉर्जिया बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रहीं हैं.
उनकी इन तस्वीरों पर फैंस के साथ साथ जाने माने सितारें भी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. वहीं एली अवराम ने पोस्ट पर लिखा 'बेलाडोना (खूबसूरत)' और साथ में दिल वाली इमोजी भी लगाई. जियोर्जिया ने एली के कमेंट को थैंक्स किया और लिखा "ग्रेज़ी कारा" वहीं उनके एक फैन ने 'माइंड ब्लोइंग' तो दूसरे ने लिखा गॉर्जियस.

बता दें अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस जोड़े को अकसर फैमिली आउटिंग और डिनर में देखा जाता है. रविवार को, जॉर्जिया ने अरबाज के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे दोनों काफी करीब नजर आ रहे थे उन्होंने तस्वीर पर लिखा, "सबसे अच्छा क्रिसमस सरप्राइज."
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादीशदा जिंदगी केवल 18 साल ही चल पाई और दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला कर लिया. इस जोड़े ने 2017 में तलाक दे दिया. बता दें मलाइका और अरबाज अरहान खान के माता-पिता हैं.