scorecardresearch
 

हेलिकॉप्टर को इजाजत न मिलने पर बोले CM चन्नी- क्या मुझसे फिरोजपुर का बदला ले रहे थे पीएम?

दरअसल, 14 फरवरी को पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर गए थे. इस दौरान सीएम चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिल सकी थी. घटना पर विवाद के बीच पीएम मोदी ने एक पुराना किस्सा लोगों से साझा किया था, जिस पर अब चुन्नी ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग
  • चन्नी ने भागवंत मान पर जमकर साधा निशाना

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव की वोटिंग 20 फरवरी को होगी. ऐसे में पंजाब चुनाव की आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए चंडीगढ़ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित किया. 'पंचायत आजतक' के मंच पर पंजाब कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और कहा कि मेरे हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं देकर क्या पीएम मोदी ने मेरे साथ फिरोजपुर का बदला लिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा के चलते सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी. इस पर चन्नी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. उन पर कोई आंच आए तो हमारी छाती पहले है. पंजाब ने बहुत कुर्बानी दी है. देश की रक्षा में अपना खून दिया है. अगर प्रधानमंत्री दोआबा में आ रहे हैं तो मुझे दोआबा में आने से रोक दिया गया. तो मैं तो बोलूंगा. पंजाबी देश के साथ खड़ा है. पंजाबी को दबाया नहीं जा सकता है. मैं पंजाबियों के साथ रहूंगा.

सीएम चन्नी ने कहा कि कोई भी ताज हो, उसमें परेशानियां, मेहनत, लगन और ईमानदारी तो होनी ही चाहिए. कांग्रेस पार्टी के लिए गोलकीपर कहने पर सीएम चन्नी ने कहा कि तीन बार मैंने गोल्ड मेडल जीता है. तो हम गोल करना भी जानते हैं और रोकना भी जानते हैं.

Advertisement

आप ही को क्यों चुना गया, इस पर चन्नी ने कहा कि मैंने कभी किसी को अपने नहीं कहा और न मेरी पार्टी में किसी से लड़ाई है. इस बार मेरा भी नाम था, इसलिए मैंने कहा था कि पार्टी जिसका नाम लेगी, मैं उसके साथ हूं. सिद्धू साहब ने भी यही कहा था. 

भगवंत मान पर सीएम चन्नी ने क्या कहा

सीएम चन्नी ने कहा कि भगंवत मान 8 साल सांसद रहे हैं, कोई एक प्रोजेक्ट बता दें जो वो अपने क्षेत्र में लेकर आए हों. वो कहेंगे कि वो विपक्ष में हूं. उसने वहां चुटकुले-कविताएं सुनाने के अलावा कुछ नहीं किया. शराब पीने के अलावा कुछ नहीं किया. जब वो कांग्रेस में या अकाली दल में थे, तब वो बहुत बेईमान थे. अब वो आम आदमी पार्टी में हैं तो बहुत ईमानदार हो गए. आप कहते हो कि बदलाव लेकर आना है तो नए लोगों को लेकर लाओ. 

आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ये एक लुटेरे का ग्रुप है और इसका हेड है अरविंद केजरीवाल. वो झूठ बहुत बोलते हैं. अब वो बोलते हैं कि मेरे पास 170 करोड़ की प्रॉपर्टी है. मैं कहता हूं उनसे कि मेरी प्रॉपर्टी ले लो और अपनी दे दो. 2002 से मैंने प्रॉपर्टी का काम किया था, 10 एकड़ जमीन बना ली थी. तीन चुनाव लड़े हैं मैंने और हर चुनाव में बेचनी पड़ी है. अब मेरे पास जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पास प्रॉपर्टी कम हुई है. 

Advertisement

सिद्धू पर सीएम चन्नी का बयान

सीएम चन्नी ने कहा कि 100-100 आदमी मेरी सिक्योरिटी पर लगाया है. जो गाड़ियां काफिले में है, वो कैप्टन और बादलों ने खरीदी थीं. मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. सिद्धू पर चन्नी ने कहा कि वो हमारे साथ हैं और कल भी वो राहुल गांधी के मंच पर बोले हैं. आज भी जाएंगे और कल भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धू मेरा भाई है. सिद्धू मेरे से बड़ा है. वो मेरी पार्टी का प्रधान है.

उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल हर रोज झूठ बोलता है. चुनाव के दौरान गडकरी साहब पर कितने आरोप लगाए, चुनाव खत्म होते ही माफी मांग ली. मजीठिया से इसने बाद में माफी मांग ली. 

सिद्धू की पत्नी खुलकर आपके खिलाफ बोलती हैं, इस पर चन्नी ने कहा कि मैं गरीब घर में पैदा हुआ. घर में ऊपर भी छत नहीं थी और नीचे भी कच्ची जमीन थी. आज भी कई लोगों के घर कच्चे हैं. मैंने उनका घर पक्का करवाया है. पंजाब में बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है. हर बच्चे को फ्री पढ़ाई देना हमारी जिम्मेदारी है. गरीब घर के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लेकर आनी है. उन्होंने कहा कि आटा-दाल से गरीबी दूर नहीं होगी, बस पेट भरेगा. 

Advertisement

सीएम चन्नी ने कहा कि फ्री हेल्थ सर्विस देनी है और सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज होगा. उन्होंने कहा कि मैं गरीबी से निकला हूं, मुझे पता है कि कैसे दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी तू कर ले सितम, हंस-हंसकर सहेंगे हम. 

कांग्रेस की ताकत या कमजोरी हैं सिद्धू? इस सवाल पर चन्नी ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस की मजबूती है. हम मुट्ठी बंद करके काम करेंगे. 

क्या फ्री बिजली, फ्री पानी में आप ने पीछे छोड़ दिया? इस पर चन्नी ने कहा कि अब उनके पास कुछ बचा नहीं है. वो अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. अब राघव चड्ढा जी आ गए हैं. हर रोज झूठ बोल रहे हैं. पैसे किसी से मिलते हैं और नाम मेरा लगा देते हैं.चन्नी ने कहा कि इनको मैं काले अंग्रेज नहीं कह सकता, ये यंग मैन हैं. आए बाहर से ही हैं, लेकिन पंजाब को कब्जा करना चाहते हैं. पंजाब पंजाबियों का है, हमारे पास ही रहने दो.

चमकौर साहिब और भदौर दो सीटों से क्यों लड़ रहे हैं? चन्नी ने कहा कि इनको लगता था कि हम मालवा में बड़े तगड़े हैं. मैं गया हूं. सब सीटों पर लाले पड़े हैं. भगवंत मान खुद हार रहा है और ये लोग खुद इसे हरा रहे हैं. क्योंकि दिल्ली वाले सीएम बनना चाहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement