scorecardresearch
 

मोदी ने विधानसभा को विदाई दी, सहयोगी अमित शाह की प्रशंसा की

देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने मंगलवार को गुजरात में अपने विधानसभा क्षेत्र मणिनगर में भावुक विदाई संबोधन दिया तथा इस दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के सूत्रधार रहे अपने नजदीकी सहयोगी अमित शाह की प्रशंसा की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने मंगलवार को गुजरात में अपने विधानसभा क्षेत्र मणिनगर में भावुक विदाई संबोधन दिया तथा इस दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के सूत्रधार रहे अपने नजदीकी सहयोगी अमित शाह की प्रशंसा की. उसी दौरान लोगों ने 'अमित शाह सीएम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

मोदी ने अहमदाबाद के मणिनगर में आयोजित जनसभा में कहा, 'इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी विधायक को विदाई दी जाए. आमतौर पर विधायकों को लोग (चुनावों में) नकार देते हैं, लेकिन कोई (विदाई) कार्यक्रम आयोजन के बारे में कभी विचार नहीं होता.'

भावी प्रधानमंत्री ने अपने विधानसभा के लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें लगातार तीन बार चुनकर विधानसभा भेजा. मोदी ने कहा, 'आज मैं आपके बीच एक नई भूमिका में आया हूं. मणिनगर ने लगतार तीन बार मेरी जीत सुनिश्चित की है और वह भी 75 प्रतिशत वोट से अधिक वोटों के साथ.' मोदी कल मुख्यमंत्री और गुजरात विधायक के तौर पर इस्तीफा देंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि जब मैं यहां पर 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आया था आप लोगों ने प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री के नारे लगाये थे. तब मैंने आप लोगों को समझाया था कि यह चुनाव मुख्यमंत्री के लिए है प्रधानमंत्री के लिए नहीं, लेकिन जनता का निर्णय आखिरी होता है.' उन्होंने कहा, 'मुझे (मणिनगर से) अपना त्यागपत्र जल्द देना होगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आप लोगों को मुझे अच्छा विधायक मिले.'

Advertisement

मोदी ने शाह की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अमित भाई ने हम लोगों को उत्तर प्रदेश में दुगने से अधिक (लोकसभा) सीटें दिलाईं. कांग्रेस ने पूरे देश में जितनी सीटें जीतीं बीजेपी ने अकेले उत्तर प्रदेश में उससे कहीं अधिक सीटें जीती.'

Advertisement
Advertisement