scorecardresearch
 

Punjab Election: होशियापुर में राहुल गांधी बोले- भ्रष्टाचार, रोजगार और काला धन पर क्यों कुछ नहीं बोलते PM मोदी

Punjab: होशियापुर रैली में राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पेट्रोल और डीज़ल के दाम इसलिए कम नहीं कर सकते क्योंकि उनके जो दो-तीन उद्योगपति मित्र हैं, उनको फायदा होता है.

Advertisement
X
पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी.
पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के किसानों ने ऐतिहासिक काम किया
  • आंदोलन नहीं होता तो नुकसान उठाना पड़ता: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब में कांग्रेस के चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे. होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से पूछा कि पीएम ने अपने हर भाषण में कहा था कि वह बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करेंगे, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन क्या किसी को मिला?  बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण में आगे कहा ,पीएम मोदी अब भ्रष्टाचार, रोजगार और काला धन वापस लाने के बारे में क्यों कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया, किसे हुआ फायदा? 

चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि एक साल तक पंजाब के किसान सर्दियों में भूखे खड़े रहे क्योंकि पीएम मोदी ने उनकी मेहनत 2-3 अरबपतियों को देने की कोशिश की थी. हमारी मांग के बाद भी बीजेपी सरकार के मुखिया आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को संसद में 2 मिनट का मौन नहीं दे सके; मुआवजा तक नहीं दिया, जबकि राजस्थान और पंजाब सरकार ने दिया है. 

पंजाब के किसानों ने ऐतिहासिक काम किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, ''मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने एक ऐतिहासिक काम किया है, क्योंकि अगर आप यह नहीं करते, अगर आप इन 3 कानूनों को रद्द नहीं करवाते, तो सिर्फ पंजाब के किसान नहीं, पूरे हिंदुस्तान के किसानों को नुकसान पहुंचता. हमारी सरकार किसानों की सरकार है, इसीलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए और इसीलिए हमने संसद से लेकर सड़क तक किसान बिल को रोकने का काम किया. 

'चन्नी एक गरीब घर के बेटे'

Advertisement

कांग्रेस की तरफ से घोषित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार  चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर विश्वास जताते हुए राहुल गांधी ने कहा, चन्नी एक गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं. वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों-मजदूरों-छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे.

कांग्रेस एक डेमोक्रेटिक पार्टी

वायनाड सांसद ने कहा, पंजाब एक संवदेनशील प्रदेश है. यहां शांति की बहुत जरूरत है और शांति रखनी पड़ती है. आप जानते हैं कि शांति की रक्षा करनी पड़ती है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी शांति की रक्षा करना जानती है. हम जानते हैं कि पंजाब के लोगों को एक साथ कैसे आगे लाया जा सकता है. हम किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी एक डेमोक्रेटिक पार्टी है, हम लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं.  कांग्रेस पार्टी हर जाति, हर धर्म और हर सोच को एक साथ, प्यार के साथ लेकर चलती है. पंजाब को इस चीज की जरूरत है, पंजाब को एक मुख्यमंत्री की और एक लीडरशिप की जरूरत है. चन्नी जी पंजाब के CM और लीडर हैं और वही पंजाब को रास्ता दिखा सकते हैं.

'पंजाब के लिए कांग्रेस मर मिटने तैयार'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, हम पंजाब को गहराई से समझते हैं और यह मैं अपने अकेले की बात नहीं कर रहा हूं, हमारे जो नेता हैं सभी पंजाब को समझते हैं. हम समझते हैं कि पंजाब के लिए जो सबसे जरूरी चीज है, वो है पंजाब में भाईचारा, शांति और एकता. उसके लिए कांग्रेस पार्टी मर मिटने को तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement