BJP
INC
JSP
Nota
NOTA
BSP
IND
IND
IND
AJP
JSJD
IND
NCP
Bihar Election Result 2025 Live: नौतन विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Result 2025 Live: नौतन विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Nautan Vidhan Sabha Result Live: नौतन में BJP कैंडिडेट Narayan Prasad निकले सबसे आगे
Nautan Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के चम्पारण क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Nautan Assembly Election Results Live: Bihar की Nautan सीट पर मुकाबला एकतरफा! BJP ने ली बड़ी बढ़त
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
नौतन विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक सामान्य श्रेणी की सीट है. यह सीट 1967 में अस्तित्व में आई और अब तक 15 विधानसभा चुनावों (जिसमें 2009 का उपचुनाव भी शामिल है) में हिस्सा ले चुकी है. नौतन और बैरिया प्रखंड इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. यह क्षेत्र पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.
नौतन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र है, जहां शहरी मतदाताओं की संख्या केवल 1.56 प्रतिशत है. यह सड़क मार्ग से उत्तर-पश्चिम बिहार के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. जिला मुख्यालय बेतिया पूर्व दिशा में लगभग 20 किलोमीटर दूर है. मोतिहारी करीब 55 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और नेपाल सीमा के पास रक्सौल लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मुजफ्फरपुर 130 किलोमीटर और राज्य की राजधानी पटना लगभग 225 किलोमीटर दूर है.
नौतन का राजनीतिक इतिहास दिलचस्प रहा है. शुरुआती दशकों में यह कांग्रेस का मजबूत गढ़ था. कांग्रेस नेता केदार पांडे, जो आगे चलकर बिहार के मुख्यमंत्री भी बने, यहां से लगातार चार बार (1967 से 1977) जीते. बाद में वे राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हुए और इंदिरा गांधी सरकार में मंत्री बने. उनके बाद उनकी पत्नी कमला पांडे ने 1980 और 1985 में यहां से जीत दर्ज की.
जनता दल (यूनाइटेड) ने यहां चार बार जीत हासिल की है, जिसमें 2000 का चुनाव उस समय की "समता पार्टी" के नाम पर शामिल है. जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने लगातार तीन बार जीत हासिल की थी. 2009 में लोकसभा सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफे से उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने इस सीट पर अब तक दो बार जीत दर्ज की है, जबकि सीपीआई, बसपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी एक-एक बार जीत चुके हैं.
बीजेपी नेता नारायण प्रसाद 2015 से लगातार इस सीट पर काबिज हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2009 का उपचुनाव बसपा उम्मीदवार के रूप में जीता था. 2010 में एलजेपी से लड़े और दूसरे स्थान पर रहे. बाद में बीजेपी में शामिल होकर उन्होंने 2015 में जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो को 14,335 वोटों से हराया. 2020 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शेख मोहम्मद कमरान को 25,896 वोटों से हराकर अपनी बढ़त और मजबूत की.
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नौतन विधानसभा क्षेत्र में 24,595 वोटों की बढ़त बनाई. हालांकि यह 2019 की 52,356 वोटों की बढ़त से कम थी, फिर भी पार्टी के लिए चिंता का विषय नहीं माना गया.
2020 के विधानसभा चुनाव में नौतन में कुल 2,77,724 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 34,577 अनुसूचित जाति (12.45%) और 48,046 मुस्लिम मतदाता (17.30%) थे. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,86,873 हो गई. चुनाव आयोग के अनुसार 2020 से 2024 के बीच 2,312 मतदाता सूची से बाहर हुए.
नौतन का भूभाग सपाट और उपजाऊ है. यहां धान, गेहूं, मक्का और गन्ना मुख्य रूप से उगाए जाते हैं. औद्योगिक ढांचे की कमी के कारण अधिकांश आर्थिक गतिविधियां अनौपचारिक हैं. गंडक नदी से आने वाली बाढ़ हर साल इस क्षेत्र को प्रभावित करती है. युवाओं का रोजगार के लिए शहरी क्षेत्रों और अन्य राज्यों में पलायन आम है.
बीजेपी को नौतन सीट पर 2025 विधानसभा चुनाव में मजबूत स्थिति में माना जा रहा है. विपक्षी महागठबंधन को यहां बीजेपी को चुनौती देने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.
(अजय झा)
Sheikh Mohammad Kamran
INC
Manorama Prasad
IND
Nand Kishor Prasad
RLSP
Vikash Kumar Prasad
IND
Shubham Kumar Dubey
IND
Nota
NOTA
Lalan Rai
IND
Jay Prakash Singh Kushwaha
PP
Yadavendra Kumar
JAP(L)
Priya Ranjan
IND
Md. Shahnawaz
JSHD
Adarsh Kumar
IND
Ratan Kumar Sarkar
IND
Punyadeo Prasad
JGJP
Surendra Choudhary
JDR
बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज यूपी की सियासी जमीन पर भी सुनाई पड़ रही है. इसकी वजह यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में एनडीए को जिताने के लिए मशक्कत कर रहे थे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार का यूपी कनेक्शन क्या है?
इंडिया टुडे ने चुनाव आयोग के डेटा की गहराई से जांच की और पाया कि SIR और चुनाव नतीजों के बीच कोई सीधा या समझ में आने वाला पैटर्न दिखता ही नहीं. हर बार जब एक ट्रेंड बनता लगता है, तुरंत ही एक दूसरा आंकड़ा उसे तोड़ देता है. बिहार चुनाव में NDA ने 83% सीटें जीतीं, पर SIR से जुड़े नतीजे अलग कहानी कहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है. जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीती गई पांचों सीटें NDA के खाते में गईं, वहीं बेहद कम मार्जिन वाली सीटों पर अलग-अलग दलों की जीत दर्ज हुई. चुनावी आंकड़े बताते हैं कि भारी अंतर वाली सीटों पर NDA का दबदबा स्पष्ट दिखा जबकि कम अंतर वाली सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा.
jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.
बिहार चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहा और RJD-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. इसकी बड़ी वजहें थीं- साथी दलों के बीच लगातार झगड़ा और भरोसे की कमी, तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने का विवादास्पद फैसला, राहुल-तेजस्वी की कमजोर ट्यूनिंग और गांधी परिवार का फीका कैंपेन.
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया और आरजेडी अपने इतिहास की बड़ी हारों में से एक झेल रही है. इससे तेजस्वी यादव के नेतृत्व, रणनीति और संगठन पर गंभीर सवाल उठे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' राजनीतिक तौर पर कोई असर नहीं छोड़ पाई. जिस-जिस रूट से यह यात्रा गुज़री, वहां महागठबंधन लगभग साफ हो गया और एनडीए ने भारी जीत दर्ज की. कांग्रेस का दावा था कि यात्रा वोट चोरी के खिलाफ थी, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह महागठबंधन की चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश थी, जो पूरी तरह असफल रही.
बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर निराशा है. शशि थरूर ने 'गंभीर आत्मनिरीक्षण' की मांग की, जबकि अन्य नेताओं ने हार का कारण संगठन की कमजोरी, गलत टिकट वितरण और जमीनी हकीकत से कटे कुछ नेताओं को बताया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर AIMIM ने अपनी मजबूत उपस्थिति को जारी रखा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज, कोचा धामन, अमौर और बाबसी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर जनता ने AIMIM को दोबारा जीत दी है. अमौर सीट पर पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने सफलता पाई जो जनता के भरोसे और पार्टी संगठन की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर चिराग पासवान ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया, और डबल इंजन सरकार ने विकास की राह को मजबूत किया. उन्होंने चुनावी रणनीति, गठबंधन की भूमिका और राजनीतिक चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.