scorecardresearch
 
Advertisement

नौतन विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Nautan Assembly Election Result 2025)

  • अगियांव (एससी)
  • आलमनगर
  • अलौली (एससी)
  • अलीनगर
  • अमरपुर
  • अमनौर
  • अमौर
  • अररिया
  • आरा
  • अरवल
  • अस्थावां
  • अतरी
  • औराई
  • औरंगाबाद
  • बाबुबरही
  • बछवाड़ा
  • बगहा
  • बहादुरगंज
  • बहादुरपुर
  • बैकुंठपुर
  • बायसी
  • बाजपटटी
  • बखरी (एससी)
  • बख्तियारपुर
  • बलरामपुर
  • बनियापुर
  • बांका
  • बांकीपुर
  • बनमनखी (एससी)
  • बाराचट्टी (एससी)
  • बरारी
  • बरौली
  • बरबीघा
  • बाढ़
  • बड़हरा
  • बड़हरिया
  • बरुराज
  • बथनाहा (एससी)
  • बेगूसराय
  • बेलागंज
  • बेलदौर
  • बेलहर
  • बेलसंड
  • बेनीपट्टी
  • बेनीपुर
  • बेतिया
  • भाबुआ
  • भागलपुर
  • भोरे (एससी)
  • बिभुतिपुर
  • बिहारीगंज
  • बिहारशरीफ
  • बिहपुर
  • बिक्रम
  • बिस्फी
  • बोचहा (एससी)
  • बोध गया (एससी)
  • ब्रह्मपुर
  • बक्सर
  • चैनपुर
  • चकाई
  • चनपटिया
  • छपरा
  • चेनारी (एससी)
  • चेरिया बरियारपुर
  • छातापुर
  • चिरैया
  • दानापुर
  • दरौली (एससी)
  • दरौंदा
  • दरभंगा
  • दरभंगा ग्रामीण
  • डेहरी
  • ढाका
  • धमदाहा
  • धोरैया (एससी)
  • दीघा
  • दिनारा
  • डुमरांव
  • एकमा
  • फतुहा
  • फारबिसगंज
  • गायघाट
  • गरखा (एससी)
  • गौरा बौराम
  • गया टाउन
  • घोसी
  • गोबिंदपुर
  • गोह
  • गोपालगंज
  • गोपालपुर
  • गोरियाकोठी
  • गोविंदगंज
  • गुरुआ
  • हाजीपुर
  • हरलाखी
  • हरनौत
  • हरसिद्धि (एससी)
  • हसनपुर
  • हथुआ
  • हायाघाट
  • हिलसा
  • हिसुआ
  • इमामगंज (एससी)
  • इस्लामपुर
  • जगदीशपुर
  • जाले
  • जमालपुर
  • जमुई
  • जहानाबाद
  • झाझा
  • झंझारपुर
  • जोकीहाट
  • कदवा
  • कहलगांव
  • कल्याणपुर
  • कल्याणपुर (एससी)
  • कांटी
  • काराकाट
  • करगहर
  • कस्बा
  • कटिहार
  • कटोरिया (एसटी)
  • केवटी
  • केसरिया
  • खगड़िया
  • खजौली
  • किशनगंज
  • कोचाधामन
  • कोढ़ा (एससी)
  • कुचायकोट
  • कुम्हरार
  • कुढ़नी
  • कुर्था
  • कुशेश्वरस्थान (एससी)
  • कुटुम्बा (एससी)
  • लखीसराय
  • लालगंज
  • लौकहा
  • लौरिया
  • मधेपुरा
  • मधुबन
  • मधुबनी
  • महाराजगंज
  • महिषी
  • महनार
  • महुआ
  • मखदुमपुर (एससी)
  • मनेर
  • मनिहारी (एसटी)
  • मांझी
  • मढ़ौरा
  • मसौढ़ी (एससी)
  • मटिहानी
  • मीनापुर
  • मोहनिया (एससी)
  • मोहिउद्दीननगर
  • मोकामा
  • मोरवा
  • मोतिहारी
  • मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर
  • नबीनगर
  • नालंदा
  • नरकटिया
  • नरकटियागंज
  • नरपतगंज
  • नाथनगर
  • नौतन
  • नवादा
  • निर्मली
  • नोखा
  • ओबरा
  • पालीगंज
  • परबत्ता
  • परिहार
  • पारू
  • परसा
  • पातेपुर (एससी)
  • पटना साहिब
  • फुलपरास
  • फुलवारी (एससी)
  • पिपरा
  • पिपरा
  • पीरपैंती (एससी)
  • प्राणपुर
  • पूर्णिया
  • रफीगंज
  • राघोपुर
  • रघुनाथपुर
  • राजापाकड़ (एससी)
  • रजौली (एससी)
  • राजगीर (एससी)
  • राजनगर (एससी)
  • राजपुर (एससी)
  • रामगढ़
  • रामनगर (एससी)
  • रानीगंज (एससी)
  • रक्सौल
  • रीगा
  • रोसड़ा (एससी)
  • रुन्नीसैदपुर
  • रुपौली
  • सहरसा
  • साहेबगंज
  • साहेबपुर कमाल
  • सकरा (एससी)
  • समस्तीपुर
  • संदेश
  • सरायरंजन
  • सासाराम
  • शाहपुर
  • शेखपुरा
  • शिवहर
  • शेरघाटी
  • सिकंदरा (एससी)
  • सिकटा
  • सिकटी
  • सिमरी बख्तियारपुर
  • सिंहेश्वर (एससी)
  • सीतामढ़ी
  • सिवान
  • सोनबरसा (एससी)
  • सोनपुर
  • सुगौली
  • सुल्तानगंज
  • सुपौल
  • सुरसंड
  • सूर्यगढ़ा
  • तरैया
  • तारापुर
  • तरारी
  • तेघड़ा
  • ठाकुरगंज
  • टिकारी
  • त्रिवेणीगंज (एससी)
  • उजियारपुर
  • वैशाली
  • वाल्मीकि नगर
  • वारिसनगर
  • वारसलीगंज
  • वज़ीरगंज
  • जीरादेई

चुनाव 2025 के उम्मीदवार

नौतन विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Nautan Assembly Election Result 2025)

नौतन विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक सामान्य श्रेणी की सीट है. यह सीट 1967 में अस्तित्व में आई और अब तक 15 विधानसभा चुनावों (जिसमें 2009 का उपचुनाव भी शामिल है) में हिस्सा ले चुकी है. नौतन और बैरिया प्रखंड इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. यह क्षेत्र पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.

नौतन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र है, जहां शहरी मतदाताओं की संख्या केवल 1.56 प्रतिशत है. यह सड़क मार्ग से उत्तर-पश्चिम बिहार के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. जिला मुख्यालय बेतिया पूर्व दिशा में लगभग 20 किलोमीटर दूर है. मोतिहारी करीब 55 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और नेपाल सीमा के पास रक्सौल लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मुजफ्फरपुर 130 किलोमीटर और राज्य की राजधानी पटना लगभग 225 किलोमीटर दूर है.

नौतन का राजनीतिक इतिहास दिलचस्प रहा है. शुरुआती दशकों में यह कांग्रेस का मजबूत गढ़ था. कांग्रेस नेता केदार पांडे, जो आगे चलकर बिहार के मुख्यमंत्री भी बने, यहां से लगातार चार बार (1967 से 1977) जीते. बाद में वे राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हुए और इंदिरा गांधी सरकार में मंत्री बने. उनके बाद उनकी पत्नी कमला पांडे ने 1980 और 1985 में यहां से जीत दर्ज की.

जनता दल (यूनाइटेड) ने यहां चार बार जीत हासिल की है, जिसमें 2000 का चुनाव उस समय की "समता पार्टी" के नाम पर शामिल है. जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने लगातार तीन बार जीत हासिल की थी. 2009 में लोकसभा सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफे से उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने इस सीट पर अब तक दो बार जीत दर्ज की है, जबकि सीपीआई, बसपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी एक-एक बार जीत चुके हैं.

बीजेपी नेता नारायण प्रसाद 2015 से लगातार इस सीट पर काबिज हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2009 का उपचुनाव बसपा उम्मीदवार के रूप में जीता था. 2010 में एलजेपी से लड़े और दूसरे स्थान पर रहे. बाद में बीजेपी में शामिल होकर उन्होंने 2015 में जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो को 14,335 वोटों से हराया. 2020 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शेख मोहम्मद कमरान को 25,896 वोटों से हराकर अपनी बढ़त और मजबूत की.

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नौतन विधानसभा क्षेत्र में 24,595 वोटों की बढ़त बनाई. हालांकि यह 2019 की 52,356 वोटों की बढ़त से कम थी, फिर भी पार्टी के लिए चिंता का विषय नहीं माना गया.

2020 के विधानसभा चुनाव में नौतन में कुल 2,77,724 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 34,577 अनुसूचित जाति (12.45%) और 48,046 मुस्लिम मतदाता (17.30%) थे. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,86,873 हो गई. चुनाव आयोग के अनुसार 2020 से 2024 के बीच 2,312 मतदाता सूची से बाहर हुए.

नौतन का भूभाग सपाट और उपजाऊ है. यहां धान, गेहूं, मक्का और गन्ना मुख्य रूप से उगाए जाते हैं. औद्योगिक ढांचे की कमी के कारण अधिकांश आर्थिक गतिविधियां अनौपचारिक हैं. गंडक नदी से आने वाली बाढ़ हर साल इस क्षेत्र को प्रभावित करती है. युवाओं का रोजगार के लिए शहरी क्षेत्रों और अन्य राज्यों में पलायन आम है.

बीजेपी को नौतन सीट पर 2025 विधानसभा चुनाव में मजबूत स्थिति में माना जा रहा है. विपक्षी महागठबंधन को यहां बीजेपी को चुनौती देने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.

(अजय झा)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
Phase 2

चुनाव शेड्यूल

मतदान की तारीख
11 नवंबर 2025
मतगणना की तारीख
14 नवंबर 2025
पूरे चुनाव शेड्यूल के लिए
यहां क्लिक कीजिए
नौतन विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को होगा और मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.

नौतन विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजे

2020
2015
WINNER

Narayan Prasad

img
BJP
वोट78,657
विजेता पार्टी का वोट %47 %
जीत अंतर %15.5 %

नौतन विधानसभा चुनाव के अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Sheikh Mohammad Kamran

    INC

    52,761
  • Manorama Prasad

    IND

    15,421
  • Nand Kishor Prasad

    RLSP

    4,587
  • Vikash Kumar Prasad

    IND

    3,967
  • Shubham Kumar Dubey

    IND

    1,824
  • Nota

    NOTA

    1,813
  • Lalan Rai

    IND

    1,291
  • Jay Prakash Singh Kushwaha

    PP

    1,169
  • Yadavendra Kumar

    JAP(L)

    1,103
  • Priya Ranjan

    IND

    1,089
  • Md. Shahnawaz

    JSHD

    952
  • Adarsh Kumar

    IND

    860
  • Ratan Kumar Sarkar

    IND

    827
  • Punyadeo Prasad

    JGJP

    592
  • Surendra Choudhary

    JDR

    538
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े Frequently Asked Questions (FAQs)

नौतन विधानसभा सीट के लिए मतदान की तारीख क्या है? यहां किस चरण में मतदान होगा?

नौतन विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम कब घोषित होगा?

नौतन विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान (2020) विधायक कौन हैं?

2020 में नौतन में BJP का विजयी वोट प्रतिशत कितना था?

2020 के नौतन चुनाव में Narayan Prasad को कितने वोट मिले थे?

2020 में नौतन में उपविजेता कौन था?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कब आयोजित होंगे?

पिछला बिहार विधानसभा चुनाव किस पार्टी ने जीता था?

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 कब घोषित होंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे?

Advertisement
Advertisement