BJP
RJD
JSP
Nota
NOTA
IND
IND
KSD
Bihar Election Result 2025 Live: हरसिद्धि (एससी) विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Result 2025 Live: हरसिद्धि (एससी) विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Harsidhi (SC) Chunav Results Live: हरसिद्धि (एससी) सीट पर BJP का वर्चस्व, 8659 वोटों के विशाल अंतर से RJD को पछाड़ा
Harsidhi (SC) Vidhan Sabha Result Live: हरसिद्धि (एससी) विधानसभा सीट पर BJP विशाल जीत की ओर! जानिए RJD कितना पीछे?
Harsidhi (SC) Vidhan Sabha Result Live: बिहार इलेक्शन रिजल्ट अपडेट्स कैसे चेक करें?
हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है. यह क्षेत्र हरसिद्धि और तुरकौलिया प्रखंडों को मिलाकर बना है. 1951 से अस्तित्व में आने के बाद अब तक यहां 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इसका दर्जा सामान्य श्रेणी से बदलकर अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित कर दिया गया. तब से अब तक तीन चुनाव इस सीट पर आरक्षित श्रेणी में हो चुके हैं, जिनमें भाजपा और राजद मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे.
शुरुआती दशकों में कांग्रेस का दबदबा रहा. पहले 10 चुनावों में से 8 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. केवल 1967 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और 1977 में जनता पार्टी ने कांग्रेस की इस लय को तोड़ा. 1995 में जनता दल और 2000 में समता पार्टी (वर्तमान जदयू) ने सीट जीती. 2005 में हुए फरवरी और अक्तूबर, दोनों चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत हासिल की.
व्यक्तिगत नेताओं में मोहम्मद हिदायतुल्लाह खान का नाम विशेष महत्व रखता है. उन्होंने कांग्रेस से 1972, 1980, 1985 और 1990 में चार बार जीत हासिल की. वे मंत्री और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे, और इस क्षेत्र की राजनीति पर गहरी छाप छोड़ी.
हाल के वर्षों में भाजपा के कृष्णानंदन पासवान का नाम प्रमुखता से सामने आया. उन्होंने 2010 और 2020 में जीत दर्ज की. 2010 में उन्होंने राजद के सुरेंद्र कुमार को 18,064 वोटों से हराया और 2020 में राजद के कुमार नागेंद्र को 15,685 वोटों से मात दी. हालांकि 2015 में वे राजद के राजेंद्र कुमार से 10,267 वोटों से हार गए थे. इन नतीजों ने जदयू की निर्णायक भूमिका को उजागर किया, जो 2010 और 2020 में भाजपा के साथ थी, जबकि 2015 में राजद के साथ. उल्लेखनीय है कि आरक्षित सीट बनने के बाद राजद ने हर चुनाव में नया प्रत्याशी उतारा है.
2024 लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित नतीजा सामने आया. भाजपा के राधा मोहन सिंह सातवीं बार पूर्वी चंपारण से सांसद बने, लेकिन हरसिद्धि विधानसभा खंड में उन्हें विकासशील इंसान पार्टी के राजेश कुशवाहा से पीछे रहना पड़ा. इस नतीजे ने राजद-गठबंधन को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए नई उम्मीद दी है, बशर्ते वह एकजुट रहकर मजबूत उम्मीदवार और स्पष्ट रणनीति पेश करे.
2020 के विधानसभा चुनाव में हरसिद्धि में 2,67,915 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 43,349 अनुसूचित जाति और 49,564 मुस्लिम मतदाता शामिल थे. यह पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र है, जहां अब तक शहरी मतदाता नहीं रहे हैं. यहां मतदान प्रतिशत हमेशा 60% से ऊपर रहा है. 2020 में यह 63.56% रहा, जो हालिया वर्षों का सबसे कम आंकड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,78,101 हो गई.
हरसिद्धि का भूभाग उत्तर बिहार की तरह सपाट और उपजाऊ है. पास से बहती गंडक नदी खेती के लिए सहायक है, लेकिन बरसात में बाढ़ का खतरा भी बढ़ाती है. धान, गेहूं और दालें यहां की मुख्य फसलें हैं. सिंचाई की सुविधाएं सीमित होने के कारण किसानों की निर्भरता वर्षा पर अधिक है. क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग नहीं है और स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं अब भी पिछड़ी हुई हैं. कामकाजी वर्ग का पलायन दिल्ली, मुंबई और सूरत जैसे शहरों की ओर आम है.
भौगोलिक दृष्टि से हरसिद्धि, जिला मुख्यालय मोतिहारी से लगभग 25 किमी दूर है. नेपाल सीमा से सटे रक्सौल से इसकी दूरी करीब 60 किमी है. उत्तर बिहार का प्रमुख नगर मुजफ्फरपुर यहां से 85 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, जबकि राज्य की राजधानी पटना लगभग 165 किमी दूर है.
हालांकि भाजपा ने हाल के वर्षों में यहां अपनी पकड़ मजबूत की है, लेकिन 2024 का लोकसभा चुनाव नतीजा और इस क्षेत्र का बदलता राजनीतिक इतिहास यह संकेत देता है कि 2025 का विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक और कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है.
(अजय झा)
Kumar Nagendra Bihari
RJD
Ramesh Kumar
RLSP
Nota
NOTA
Dinesh Kumar Chaudhary
IND
Jagdish Ram
IND
Sunil Kumar
NCP
Satya Prakash
PPI(D)
बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज यूपी की सियासी जमीन पर भी सुनाई पड़ रही है. इसकी वजह यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में एनडीए को जिताने के लिए मशक्कत कर रहे थे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार का यूपी कनेक्शन क्या है?
इंडिया टुडे ने चुनाव आयोग के डेटा की गहराई से जांच की और पाया कि SIR और चुनाव नतीजों के बीच कोई सीधा या समझ में आने वाला पैटर्न दिखता ही नहीं. हर बार जब एक ट्रेंड बनता लगता है, तुरंत ही एक दूसरा आंकड़ा उसे तोड़ देता है. बिहार चुनाव में NDA ने 83% सीटें जीतीं, पर SIR से जुड़े नतीजे अलग कहानी कहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है. जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीती गई पांचों सीटें NDA के खाते में गईं, वहीं बेहद कम मार्जिन वाली सीटों पर अलग-अलग दलों की जीत दर्ज हुई. चुनावी आंकड़े बताते हैं कि भारी अंतर वाली सीटों पर NDA का दबदबा स्पष्ट दिखा जबकि कम अंतर वाली सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा.
jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.
बिहार चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहा और RJD-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. इसकी बड़ी वजहें थीं- साथी दलों के बीच लगातार झगड़ा और भरोसे की कमी, तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने का विवादास्पद फैसला, राहुल-तेजस्वी की कमजोर ट्यूनिंग और गांधी परिवार का फीका कैंपेन.
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया और आरजेडी अपने इतिहास की बड़ी हारों में से एक झेल रही है. इससे तेजस्वी यादव के नेतृत्व, रणनीति और संगठन पर गंभीर सवाल उठे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' राजनीतिक तौर पर कोई असर नहीं छोड़ पाई. जिस-जिस रूट से यह यात्रा गुज़री, वहां महागठबंधन लगभग साफ हो गया और एनडीए ने भारी जीत दर्ज की. कांग्रेस का दावा था कि यात्रा वोट चोरी के खिलाफ थी, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह महागठबंधन की चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश थी, जो पूरी तरह असफल रही.
बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर निराशा है. शशि थरूर ने 'गंभीर आत्मनिरीक्षण' की मांग की, जबकि अन्य नेताओं ने हार का कारण संगठन की कमजोरी, गलत टिकट वितरण और जमीनी हकीकत से कटे कुछ नेताओं को बताया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर AIMIM ने अपनी मजबूत उपस्थिति को जारी रखा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज, कोचा धामन, अमौर और बाबसी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर जनता ने AIMIM को दोबारा जीत दी है. अमौर सीट पर पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने सफलता पाई जो जनता के भरोसे और पार्टी संगठन की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर चिराग पासवान ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया, और डबल इंजन सरकार ने विकास की राह को मजबूत किया. उन्होंने चुनावी रणनीति, गठबंधन की भूमिका और राजनीतिक चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.