scorecardresearch
 

Tamil Nadu: पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें- कैसे करना है चेक

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने पहली, दूसरी और तीसरी वर्ष के लिए पॉलिटेक्निक परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. जानें- कैसे करना है चेक

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Tamil Nadu TN Polytechnic Result 2020: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने पहली, दूसरी और तीसरी वर्ष के लिए पॉलिटेक्निक परीक्षाओं का परिणाम जारी  कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट- tndte.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

पॉलिटेक्निक परिणाम के अलावा, टाइपराइटिंग (अंग्रेजी और तमिल) और लेखा परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए थे. परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी. कोरोना वायरस के कारण परिणाम जारी होने में देरी हुई है. इस परीक्षा में कुल 1.98 लाख (1,98,785) छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें लगभग 1.22 लाख (1,22,340) छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इस साल परीक्षा में  61.5 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Tamil Nadu Polytechnic Result 2020: कैसे देखें परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक  वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'result link' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न  भूलें.


बता दें, तकनीकी शिक्षा निदेशालय की स्थापना 14 अक्टूबर, 1957 को की गई थी. उच्च शिक्षा विभाग का गठन 1997 में सचिवालय के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement