scorecardresearch
 

SSC CGL टायर-I एग्जाम में कैसे करें टाइम मैनेजमेंट

SSC कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल टायर वन एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम में 200 सवाल आते हैं. इसलिए आपको एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट की खास जरूरत होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

SSC कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल टायर वन  एग्जाम अगस्त में आयोजित होने वाला है. इस एग्जाम में 200 सवाल आते हैं. जिन्हें सोल्व करने के लिए कैंडिडेट्स को काफी कम समय मिलता है. इसलिए आपको एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट की खास जरूरत होती है. खासकर ट्रिक्री सवालों को हल करने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस करनी होगी.

SSC CGL Tire-1 एग्जाम की डेट

घड़ी रखकर करें सवालों को हल: अगर आप सवालों को हल करना चाहते हैं तो स्टॉप वॉच लगाकर तैयारी करें, सबसे पहले यह तय कर लें कि सवाल किस तरह के हैं और उनके लिए एग्जाम में कितना समय मिलता है. इसके बाद उसी के अनुसार सवालों की संख्या के हिसाब से समय को बांट लें. अब आप देखें कि दिए गए समय में सवाल हल कर सकते हैं या नहीं. इस तरह तैयारी करने से आपका टाइम मैनेजमेंट तो बढ़ेगा ही साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

SSC एग्जाम 2015 लिस्ट

कठिन सवाल में समय खराब ना करें: एग्जाम में कई ऐसे सवाल आते हैं, जो ज्यादा समय ले लेते हैं. अगर आपको लगता है कि आप किसी सवाल को हल नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत उस सवाल से बाहर आ जाएं और दूसरा सवाल हल करने लगें. ऐसा करने से आप समय उस सवाल में खर्च नहीं होगा और आप इतने समय में किसी और सवाल को हल कर लेंगे.

Advertisement

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

मॉक टेस्ट और प्रश्न पत्र से करें तैयारी: एग्जाम में तैयारी में मॉक टेस्ट काफी मददगार साबित होते हैं. मॉक टेस्ट और पिछले साल से प्रश्न पत्रों से आपको एग्जाम का काफी आइडिया मिल जाता है. इसके अलावा आपको इस बात का भी अंदाजा हो जाता है कि आप कितने समय में कितने सवाल हल कर सकते हैं.

हर चीज की तरफ ना भागें: एग्जाम की तैयारी के लिए अपने टारगैट तय कर लें. एक बार आप अपने लिए टारगैट तय कर लेगें तो आप उन्ही सवालों को हल करेंगे जिसके लिए आपने प्लान बनाया था. इनसे अलग सवाल जिनकी आपने तैयारी नहीं की है उन्हें आप ना करें. ध्यान रहे कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

Advertisement
Advertisement