scorecardresearch
 

तमिलनाडु: तिरनेलवेली जेल में आया अलकायदा का धमकी भरा पत्र

तमिलनाडु की तिरनेलवेली केंद्रीय कारागार पर हमला किए जाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक पत्र के माध्यम से जेल अधिकारियों को भेजी गई. पत्र भेजने वाले ने दावा किया है कि उसका संबंध ‘अलकायदा की कोयम्बटूर इकाई’ से है.

Advertisement
X
धमकी मिलने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
धमकी मिलने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

तमिलनाडु की तिरनेलवेली केंद्रीय कारागार पर हमला किए जाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक पत्र के माध्यम से जेल अधिकारियों को भेजी गई. पत्र भेजने वाले ने दावा किया है कि उसका संबंध ‘अलकायदा की कोयम्बटूर इकाई’ से है.

जेल अधिकारियों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह पत्र लिखा है. उसने पत्र में कैदियों के साथ अनुचित व्यवहार का विरोध किया है. जांच में पता चला है कि यह पत्र कोयम्बटूर से भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस धमकी के बाद जेल सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. पुलिस पत्र भेजने वाले का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है कि कोयम्बटूर स्थित केंद्रीय कारागार को हाल ही में कथित तौर पर अल-कायदा से एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसे एक संगठन के माध्यम से भेजा गया था. इस संगठन को ‘द बेस मूवमेंट’ के नाम से जाना जाता है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement