scorecardresearch
 

घरेलू हिंसा मामले में सोमनाथ भारती को द्वारका कोर्ट से मिली जमानत

घरेलू हिंसा मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. इसके बाद उनको जेल से रिहा कर दिया गया.

Advertisement
X
सोमनाथ भारती को बड़ी राहत
सोमनाथ भारती को बड़ी राहत

घरेलू हिंसा मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. इसके बाद उनको जेल से रिहा कर दिया गया.



पत्नी की ओर से उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज किया था. काफी दिनों तक चले नाटकीय दौर के बाद सोमनाथ भारती ने सरेंडर किया था, जिसके बाद पहले उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया और बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

बुधवार को सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए द्वारका कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वह विदेश नहीं जा पाएंगे. साथ ही पुलिस के संपर्क में रहना होगा.

Advertisement
Advertisement