scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस का अलर्ट- आतंकियों को अंडरवॉटर ट्रेनिंग, भारत में बड़े हमले की साजिश

पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने एक अलर्ट जारी किया है. इस एलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर (TAJK) की स्टूडेंट विंग और अल मोहम्मदिया स्टूडेंटस (AMS) के आतंकियों को अंडर वॉटर ट्रेनिंग दी गई है. अब इन्हें पानी के रास्ते भारत की सीमा में भेजकर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
पानी में घंटों बने रहने के लिए दिए गए खास उपकरण
पानी में घंटों बने रहने के लिए दिए गए खास उपकरण

पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने एक अलर्ट जारी किया है. इस एलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर (TAJK) की स्टूडेंट विंग और अल मोहम्मदिया स्टूडेंटस (AMS) के आतंकियों को अंडर वॉटर ट्रेनिंग दी गई है. अब इन्हें पानी के रास्ते भारत की सीमा में भेजकर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए भेजा गया है.

इन आतंकियों को भारत की नदियों में बने महत्वपूर्ण डैम, हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स, अन्य बिजली प्रोजेक्ट और नदी के किनारों के नजदीक मौजूद सैन्य ट्रेनिंग कैंपस को भी टारगेट करने के निर्देश दिए गए हैं. पानी में घंटों बने रहने के लिए इनको कुछ खास तरह के उपकरण दिए गए हैं.

जिनकी मदद से नदियों के लंबे वॉटर चैनल्स में ये पानी के भीतर घंटो तक रह सकते हैं. इन्हें भारत की सीमा में आकर बड़े आतंकी हमले करने के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब पुलिस ने अपने इस अलर्ट में अपने तमाम रेंज के IG और DIG को अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

अधिकारियों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है. इस अलर्ट के बाद पंजाब की जो नदियां पाकिस्तान से होकर आती हैं. उन पर खास नजर रखी जा रही है. भाखड़ा डैम और अन्य डैम वाले इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement