महाराष्ट्र के नागपुर में एक 17 साल की लड़की से गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग से हॉस्टल में गैंगरेप किया गया. हॉस्टल एक विधायक का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
गैंगरेप की यह घटना 14 अप्रैल की है. आरोपियों के नाम मनोज भगत (44) और रजत माद्रे (19) हैं. दोनों गीत्तीखदन इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, मनोज पीड़िता का परिचित है. दरअसल पीड़िता मनोज की दुकान पर ही काम करती थी.
सब इंस्पेक्टर शालिनी किनाखे ने बताया कि मनोज पीड़िता को उसके परिजनों की रजामंदी से शादी में ले जाने के बहाने से अपने साथ ले गया था. वह पीड़िता को हॉस्टल लाया और कार पार्किंग में उसके साथ बलात्कार किया. मनोज ने अपने साथी रजत को भी वहां बुला लिया.
Maharashtra: 17 year old allegedly gangraped in MLA hostel in Nagpur.Two people arrested pic.twitter.com/7R5IZGBkaw
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
दोनों ने हॉस्टल के कमरे में पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद डरी-सहमी पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और गैंगरेप के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने विधायक के हॉस्टल में रूम बुक कराने के लिए खुद को बाहरी बताया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस हॉस्टल और कार पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.