scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः अभी भी जिंदा है माओवादी नेता पापाराव

छत्तीगढ़ के नक्सलियों ने दावा किया है कि माओवादी नेता पापाराव अभी जिंदा है. उन्होंने नक्सली नेता की मौत को केवल अफवाह करार दिया.

Advertisement
X
नक्सलियों ने पूरे इलाके में पर्चे बांटे हैं
नक्सलियों ने पूरे इलाके में पर्चे बांटे हैं

छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती इलाकों में माओवादी अभियान की कमान संभालने वाला नक्सली नेता पापाराव अभी जिंदा है. इस बात का दावा नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में एक पर्चा फेंककर किया.

नक्सलियों की दक्षिण बस्तर कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है. पूरे इलाके में यह पर्चा बांटा गया. माओवादियों की ओर से जारी पर्चे में इस बात का खंडन किया गया कि उनके नेता पापाराव की मौत हो गई है.

पुलिस के हवाले से कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि माओवादी नेता पापाराव को सांप ने काट लिया है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. नक्सलियों ने अपने पर्चे में इस बात का खंडन किया है.

नक्सलियों के पर्चे में कहा गया कि पापाराव की मौत की खबर केवल पुलिस की साजिश थी. पुलिस ने ऐसा नक्सली आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादियों के आत्मसमर्पण और एनकाउंटर किए जाने का अभियान चला रही है.

Advertisement
Advertisement