scorecardresearch
 

MP: विधवा से था एकतरफा प्यार, शादी से मना करने पर खुद को गोली मार दे दी जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक विधवा से एकतरफा प्यार में असफल रहने पर युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
शादी से मना करने पर युवक ने खुद को मार ली गोली (प्रतीकात्मक फोटो-  Aajtak)
शादी से मना करने पर युवक ने खुद को मार ली गोली (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak)

  • एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को मारी गोली
  • विधवा युवती से शादी करना चाहता था युवक

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक विधवा से एकतरफा प्यार में असफल रहने पर युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में आज सुबह एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते छतरपुर के युवक ने विधवा महिला के सामने खुद को गोली मार ली.

युवक विधवा युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

man-shot-dead_101219104213.jpgगोली मार की खुदकुशी

महिला ने दोबारा शादी से किया इंकार

दरअसल, पति की मौत के बाद विधवा महिला अपने ससुराल में ही रहती है. महिला को एक बेटी भी है. महिला के ससुराल वाले उसकी कम उम्र को देखते हुए दूसरी शादी करवाना चाहते थे और इस दौरान उसके लिए छतरपुर निवासी युवक जितेंद्र वर्मा का भी रिश्ता आया था, लेकिन महिला ने दोबारा शादी से मना कर दिया.

Advertisement

शादी का दबाब बना रहा था युवक

हालांकि, इसके बावजूद युवक तब से महिला पर एकतरफा प्यार के चलते शादी का दबाव बना रहा था. पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि शनिवार सुबह जितेंद्र अचानक उसके घर आ धमका और किचन में घुसकर शादी के लिए दबाव बनाने लगा.

man-shot-dead-police-investigation_101219104238.jpgजांच में जुटी पुलिस

महिला के मुताबिक, जब उसने शादी से मना किया तो जितेंद्र ने देसी कट्टा पहले तो उसकी तरफ किया फिर खुद के पेट में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले जमा हो गए और जितेन्द्र की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी.

महिला से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी विधवा महिला को क्लीनचिट नहीं दी है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement