scorecardresearch
 

बेटे की चाहत में करने चला था दूसरी शादी, पहुंचा हवालात

वो दोबारा दूल्हा बनने की तैयारी में था, लेकिन पहली पत्नी की सूझबूझ से अब हवालात की हवा खा रहा है. उसके उपर बेटे का बाप बनने का भूत सवार था, इसलिए दूसरी शादी करके बेटा पाना चाहता था. यह मामला बिहार के गया जिले के मानपुर इलाके के लखीबाग का है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
बिहार के गया जिले का मामला
बिहार के गया जिले का मामला

वो दोबारा दूल्हा बनने की तैयारी में था, लेकिन पहली पत्नी की सूझबूझ से अब हवालात की हवा खा रहा है. उसके उपर बेटे का बाप बनने का भूत सवार था, इसलिए दूसरी शादी करके बेटा पाना चाहता था. यह मामला बिहार के गया जिले के मानपुर इलाके के लखीबाग का है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गया के मानपुर इलाके के लखीबाग का रहने वाला ब्रजेश कुमार दुल्हे का सेहरा बांध कर विष्णुपद मंदिर में दूसरी शादी के फेरे लेने ही वाला था कि अचानक पहली पत्नी पुलिस के साथ पहुंच गई. 45 वर्षीय ब्रजेश की पहली शादी 2002 में सुधा देवी के साथ हुई थी. उससे एक 9 साल की बेटी संजना है.

पत्नी सुधा का आरोप है कि बेटे के चाहत में ब्रजेश ने दो बार गर्भपात भी कराया, क्योंकि अल्ट्रासाउंड से पता चला कि वो बेटियां थी. बेटे के लिए बार-बार उसे प्रताड़ित किया जाता था. बेटा न होने का ताना भी दिया जाता था. कई बार गर्भपात होने से वो मां बनने के काबिल नहीं रही. पेशे से ठेकेदार ब्रजेश दूसरी शादी की धमकी भी देता था.

Advertisement

आरोप है कि ब्रजेश ने शादी की पूरी तैयारी गुपचुप तरीके से की ताकि कानों कान किसी को खबर न लगे. लेकिन पहली पत्नी को इसका पता चल गया और शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई. उधर दूसरी दुल्हन बनने वाली लड़की अपने परिवार के साथ फरार हो गई. पुलिस ने ब्रजेश के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है.

 

Advertisement
Advertisement