scorecardresearch
 

UP: पिता ने अपनी ही बेटी का कर दिया कत्ल, मां ने भी दिया साथ... हैरान कर देगी वजह

यूपी के उन्नाव (UP Unnao) के थाना बांगरमऊ में एक बच्ची का गुम होने के बाद शव बरामद हुआ था. जब गहराई से छानबीन की गई तो मामले का खुलासा हो गया. SP दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्ची की हत्या उसके पिता ने अपनी प्रेमिका के परिजन को फंसाने के लिए की थी.

Advertisement
X
पिता ने मासूम बेटी का किया कत्ल. (Representational image)
पिता ने मासूम बेटी का किया कत्ल. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता ही निकला नाबालिग बेटी का हत्यारा
  • बच्ची की मां ने भी दिया हत्या करने वाले पिता का साथ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (UP Unnao) में दलित किशोरी के हत्याकांड के मामले में उन्नाव पुलिस ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि किशोरी के पिता ने ही उसकी हत्या की थी. पड़ोस में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए उस शख्स ने अपनी मासूम बेटी की हत्या कर डाली. दुष्कर्म के आरोप में फंसाने के लिए बेटी के नाजुक अंगों को भी चोट पहुंचाई. घटना को अंजाम देने में किशोरी की मां ने भी साथ दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय बच्ची का खून से लथपथ शव सोमवार सुबह घर से एक किमी दूर रेलवे लाइन के पास मिला था. घटनास्थल पर सीमेंट के पिलर में सिर पटककर उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के नाजुक अंग में भी चोट पहुंचाने की पुष्टि हुई. इस मामले में बच्ची की मां ने पड़ोसी महिला, उसके जेठ, देवर और भाई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: बिहार: बेतिया में जीजा ने शादी का झांसा देकर साली से की दरिंदगी, मारपीट भी की

इस वारदात के बाद मंगलवार दोपहर आईजी ने बांगरमऊ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने अब तक हुई जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा किया है. एसपी के अनुसार, इस घटना में मृतका के परिजन की संलिप्तता की आशंका पहले ही जताई जा रही थी. पुलिस ने मृतका के पिता व मां को बुलाकर पूछताछ की. पहले दोनों गुमराह करते रहे, बाद में अपने ही बुने जाल में फंस गए और सच उगल दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उन्नाव में 13 साल की दलित लड़की की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव...रेप की भी आशंका

बच्ची का पिता गांव की ही एक विधवा महिला को 20 मार्च को अपने साथ ले गया था. इस वजह से उसके परिजन बच्ची के पिता से रंजिश रखने लगे. जब वह वापस आया तो महिला अपने परिजन के दबाव में बच्ची के पिता पर रेप का केस दर्ज कराने के लिए प्रयास करने लगी. इस बात से बच्ची का पिता डर गया. इसके बाद उसने प्रेमिका के परिजन को फंसाने के लिए अपनी ही बच्ची को निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें: UP: पॉक्सो एक्ट में काटी 3 साल जेल, अब बच्चे की देखभाल के नाम पर मिली जमानत

बच्ची के पिता ने प्रेमिका व उसके परिजन को सबक सिखाने के लिए अक्सर बीमार रहने वाली बेटी को ढाल बनाया. बच्ची के पिता ने पहले बच्ची की हत्या की, फिर प्रेमिका के परिजन को रेप के मामले में फंसाने के लिए नाजुक अंग में चोट पहुंचाई. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जघन्य हत्याकांड में मृतका के पिता के अलावा साजिश में उसकी मां भी शामिल है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement