scorecardresearch
 

बार पर छापेमारी के दौरान पुलिस भी हैरान, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, अश्लीलता के आरोप में 44 लोगों पर मामला दर्ज

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार रात को विट्ठलवाड़ी स्थित उस बार पर छापा मारा. जब पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो पाया कि वहां ग्राहक अनुचित व्यवहार कर रहे थे. कई लोग आपत्तिजनक हालत में थे.

Advertisement
X
पुलिस ने बार में मौजूद 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
पुलिस ने बार में मौजूद 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जब पुलिस ने एक बार पर छापेमारी की तो सारे पुलिसकर्मी अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गए. दरअसल, बार के अंदर कई कपल और अन्य लोग आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए. इसके बाद अश्लीलता फैलाने के आरोप में 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ठाणे पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार को दी.

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक बारे में अश्लील कृत्य हो रहा है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार रात को विट्ठलवाड़ी स्थित उस बार पर छापा मारा. जब पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो पाया कि वहां ग्राहक अनुचित व्यवहार कर रहे थे. कई लोग आपत्तिजनक हालत में थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वहां चल रहे इस कृत्य को बंद कराया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य और गाने) और 54 (अपराध के समय उकसाने वाले की मौजूदगी) के तहत बार संचालकों और अन्य कर्मचारियों सहित 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement