scorecardresearch
 

परेशान होकर प्रेम‍िका के घर में आकर प्रेमी ने लगा ली फांसी, 5 महीने पहले बॉयफ्रेंड की हो गई थी शादी

प्रेमी की 5 महीने पहले शादी हुई तो प्रेम‍िका उससे झगड़ा करने लगी. इस झगड़े से वह इतना परेशान हो गया क‍ि प्रेम‍िका के घर आकर ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इस मामले में पुल‍िस ने प्रेम‍िका को अरेस्ट कर ल‍िया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमिका से परेशान होकर प्रेमी ने घर आकर की थी आत्महत्या
  • मृतक की पांच माह पूर्व किसी और से हो चुकी थी शादी
  • पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

राजस्थान में बारां शहर में पांच दिन पूर्व एक युवक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है. राजकुमार के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था. 

कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि 21 सितम्बर को मोतीलाल कुम्हार ने जिला चिकित्सालय बारां में एक रिपोर्ट पेश की थी कि मेरा पुत्र राजकुमार 20 सितम्बर की को रात करीब 12 बजे घर से निकला था. रात के 2 बजे सोनिया ऐरवाल व उसके साथ और एक लड़की ने हमारे घर पर आकर राजकुमार के मरा पड़े होने की जानकारी दी. मामले में युवती व परिजनों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

पुलिस ने अनुसंधान से पाया कि मृतक राजकुमार उर्फ भाया का उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की सोनिया उर्फ सुनीता ऐरवाल से प्रेम प्रसंग था. सोनिया अपने प्रेमी राजकुमार से शादी करना चाहती थी परन्तु करीब 5 माह पहले राजकुमार की कहीं और शादी हो गई. इसी बात को लेकर इन दोनों में आपस में झगड़े होने लगे.

Advertisement

प्रेम‍िका से परेशान होकर उसी के कमरे में कर ल‍िया सुसाइड 

इसी बात को लेकर 20 सितम्बर की रात को राजकुमार उसकी प्रेमिका सोनिया उर्फ सुनीता के मकान पर गया जहां पर भी इन दोनों का आपस में झगड़ा हुआ. राजकुमार ने उसकी प्रेमिका सोनिया से परेशान होकर उसी के कमरे में पंखा लगाने के कड़े से फंदा लगा लिया. घटना के संबध में सोनिया उर्फ सुनीता ऐरवाल निवासी मधुवन रिसोर्ट के पास लंका कॉलोनी को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि राजकुमार व उसकी प्रेमिका के बीच आए दिन अनबन होती रहती थी. कई बार सोनिया राजकुमार को पुलिस कार्रवाई की धमकी दे चुकी थी. इसको लेकर लोगों की ओर से समझाईश की बात भी सामने आई है. 

 

Advertisement
Advertisement