scorecardresearch
 

'ये हमारा इलाका है'...बोलते ही SHO से भिड़ गया दरोगा, मौके पर पहुंचे SP, फिर...

बांदा के नरैनी कोतवाली परिसर में SHO और दरोगा के बीच लाठियां चलीं. विवाद नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान काटने को लेकर हुआ. सूचना मिलते ही SP अभिनंदन मौके पर पहुंचे और दरोगा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
X
नरैनी SHO राकेश तिवारी और दरोगा आशीष पटेरिया (फाइल फोटो)
नरैनी SHO राकेश तिवारी और दरोगा आशीष पटेरिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SHO और दरोगा ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां
  • शिकायतकर्ता का चालान काटने को लेकर हुई लड़ाई
  • SP मौके पहुंचे और दरोगा को कर दिया सस्पेंड

यूपी के बांदा में पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. मामला नरैनी कोतवाली परिसर का है, जहां SHO और थाना के दरोगा के बीच जमकर लाठियां बरसीं. विवाद नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान काटने को लेकर हुआ. यहां SHO को अपने हल्का इंचार्ज से मामले की जानकारी लेना महंगा पड़ गया. घटना के बाद एसपी अभिनंदन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

SP ने लापरवाही और व्यवहार सही ना होने पर दरोगा आशीष पटेरिया को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं. वहीं SP के आदेश पर नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायतकर्ता की तहरीर पर POCSO सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नरैनी थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक पिता अपनी नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा था. पीड़ित पिता ने बताया कि स्कूल जाते समय दो युवक उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. मोबाइल में वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते हैं. पिता की शिकायत लिखने की बजाय दरोगा आशीष पटेरिया ने पीड़ित पिता को ही डांट दिया और धारा 151 के तहत चालान कर दिया.

एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे दरोगा और थाना प्रभारी
इसी बात को लेकर पीड़ित पिता ने वहीं हंगामा शुरू कर दिया. जब इस बात की सूचना SHO राकेश तिवारी को मिली तो उन्होंने दरोगा से पूरे मामले की जानकारी मांगी. लेकिन दरोगा उनसे भी बहस करने लगा और कहा कि ये हमारे इलाके का मामला है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर लाठी से हमला करने लगे. वहां मौजूद स्टाफ ने किसी तरह बीच बचाव किया. लड़ाई के बाद दरोगा मौके से फरार हो गया.

Advertisement
मौके पर मौजूद एसपी अभिनंदन.
मौके पर मौजूद एसपी अभिनंदन.

दरोगा को किया SP ने सस्पेंड
थाना प्रभारी की सूचना पर फिर SP अभिनन्दन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. उन्होंने पीड़ित पिता की शिकायत पर भी कार्रवाई करने की बात कही. और भरोसा दिलाया कि नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ मामले में लापरवाही बरतने और पीड़ित पिता का चालान काटने और गलत व्यवहार को लेकर SP ने दरोगा आशीष पटेरिया को सस्पेंड कर दिया है.

SP ने दिया पुलिसकर्मियों को निर्देश
SP ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में जो कोई भी पुलिसकर्मी जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. SP ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि जनता से सही व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें.

Advertisement
Advertisement