scorecardresearch
 

शराब पीने से रोकती थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने कर दिया मर्डर

पंजाब के फाजिल्का में चरणजीत सिंह नामक शख्स ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि उसके शराबी जीजा ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. चरणजीत ने बताया कि उसकी बहन अक्सर अपने पति को शराब पीने से रोकती थी. इस हत्या के लिए चरणजीत ने अपने भांजे और जीजा के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाजिल्का में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
  • पत्नी हमेशा पति को शराब पीने से रोकती थी
  • पति, बेटे और पति के भाई के खिलाफ मामला दर्ज

भारत पाकिस्तान सीमा से सटे फाजिल्का में एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना लड्डू गांव की है. बताया जा रहा है कि पत्नी अक्सर पति को शराब पीने से रोकती थी और इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई भी होती थी. कई बार तो वह पत्नी को घर से भी बाहर निकाल देता था.

मृतक महिला के भाई चरणजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस को बताया कि इस मामले में उसके जीजा के साथ-साथ भांजा और जीजा का भाई भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर महिला के पति, बेटे और पति के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वेरो थाना के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी और हत्या के असल कारणों का भी पता लग पाएगा.

सुपारी देकर करवाई पति की हत्या:

कुछ दिनों के पहले ही बिहार के पूर्णिया से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया था. यहां एक महिला ने अवैध संबंध के चलते साजिश रचकर अपने पति की हत्या कराई. दवा व्यापारी मोहन चंद्र दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद इस मामले की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी. दवा व्यापारी से मामला जुड़ा होने की वजह से एसपी दयाशंकर ने जांच के लिए SIT का गठन किया. सदर DSP सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस हत्याकांड से जुड़े शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल शूटर रमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शूटर रमन से जब पुलिस ने पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हुआ. शूटर के मुंह से हत्याकांड की पूरी कहानी सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस ने व्यापारी की पत्नी चुमकी दास, उसके प्रेमी आयुष कुमार और शूटर रमन कुमार के साथ मनीष कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी की पत्नी चुमकी दास और आयुष कुमार का चार साल से अवैध संबंध (illicit relationship) था. इसे लेकर व्यापारी लगातार आपत्ति जता रहा था. पति की वजह से चुमकी खुलकर आयुष के साथ नहीं रह पा रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement