scorecardresearch
 

स्टूडेंट का यौन शोषण कर रही थी महिला टीचर, पति ने की शिकायत तो गई जेल

इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि महिला टीचर की इस हरकत की शिकायत खुद उसके पति ने की थी.

Advertisement
X
आरोपी महिला टीचर गिरफ्तार (फोटो- New Wilmington Police Department)
आरोपी महिला टीचर गिरफ्तार (फोटो- New Wilmington Police Department)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति ने चेक किया था पत्नी का आईपैड
  • आईपैड में अश्लील चैट देख किया मामले का खुलासा

एक महिला टीचर पर अपने स्कूल की छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. टीचर की इस हरकत की शिकायत खुद उसके पति ने की थी.

पति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पूछताछ के बाद महिला टीचर को अरेस्ट कर लिया. 26 वर्षीय इस टीचर का नाम ओलिविया ओर्ट्ज़ (Olivia Ortz) है, जो कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की रहने वाली है.

ओलिविया एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाती थी. आरोप है कि इसी दौरान उसने हाईस्कूल की 17 साल की फीमेल स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न किया. इसकी भनक ओलिविया के पति उस वक्त लगी जब उसने अपनी पत्नी का आईपैड चेक किया. 

आईपैड में उसे ओलिविया और फीमेल स्टूडेंट के बीच हुई बातचीत के कई आपत्तिजनक मैसेज मिले. जिसके बाद उसने ओलिविया की हरकत के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल को बता दिया. प्रिंसिपल ने ओलिविया को स्कूल से निलंबित कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी.

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते पुलिस ने ओलिविया को गिरफ्तार कर लिया. ओलिविया को लॉरेंस काउंटी लॉकअप में रखा गया है. मामले की अगली सुनवाई 25 मई को निर्धारित की गई है.

Advertisement

वहीं, छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब महिला टीचर के पति घर पर नहीं होते थे, तब कई बार वह उनके घर गई थी. गौरतलब है कि इसी स्कूल के एक म्यूजिक टीचर पर भी छात्रों के साथ यौन दुराचार के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Advertisement