scorecardresearch
 

चीन के शेयर बाजार की गिरावट के पीछे बड़ी साजिश, पुलिस को मिले अहम सुराग

लगातार गिरावट झेल रहे चीन के बाजार में हडकंप मचा हुआ हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लेकर वर्ल्ड बैंक परेशान हैं. भारतीय बाजार भी चीन की गिरावट से चिंतत हैं. इन सभी के बीच चीन की पुलिस का दावा हैं कि वह इस गिरावट के पीछे की गड़बड़ियों का पता लगाने के बिल्कुल करीब है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

लगातार गिरावट झेल रहे चीन के बाजार में हडकंप मचा हुआ हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लेकर वर्ल्ड बैंक परेशान हैं तो भारतीय बाजार भी चीन की गिरावट से चिंतत हैं. इन सभी के बीच चीन की पुलिस का दावा हैं कि वह इस गिरावट के पीछे की गड़बड़ियों का पता लगाने के बिल्कुल करीब है.

क्या हुआ था?
इन दिनों चीन के शेयर बाजार लगातार बड़ी गिरावट से दो चार हो रहे हैं. 1992 के बाद चीन में पहली बार ऐसी गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार में इस गिरावट से निवेशकों को 3200 अरब डालर का नुकसान होने का अनुमान है. इस गिरावट के दौर में एक दिन तो अचानक ही चीन के शेयर बाजार में ट्रेंडिंग तक रोकनी पड गई थी तब कारण का खुलाशा नहीं किया गया था.

अहम सुराग?
जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में बेहद अहम सुराग मिलने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि कुछ ट्रेडिंग कंपनियों पर वायदा कारोबार में गड़बडी करने का संदेह है. इन कंपनियों ने ही करोबारी समय में जबरदस्त गड़बड़ी की है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के उप मंत्री मेंग क्विंगफेंग की अगुवाई वाली जांच टीम ने गड़बड़ी पायी है. टीम अभी भी जांच में लगी हुई है. रिपोर्ट में फिलहाल और कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement