scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना 48 हजार पार, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर रेट

Today Gold-Silver Rate: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 05 जनवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 159 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी के साथ 48126 रुपये पहुंच गया है.

Advertisement
X
Gold Price Silver Rate Today 05 January 2022: सोना-चांदी का भाव
Gold Price Silver Rate Today 05 January 2022: सोना-चांदी का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 48 हजार के पार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
  • 61 हजार रुपये किलो से ज्यादा चांदी की कीमत

Gold-Silver Price Latest Updates Today 05 January: साल 2022 के पहले कारोबारी हफ्ते में सोना-चांदी के भाव में मामूली उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है. सर्राफा बाजर में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज (मंगलवार) यानी 05 जनवरी 2022 की सुबह सोना-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में मामूली उछाल देखा गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 05 जनवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 159 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी के साथ 48126 रुपये पहुंच गया है. जबकि चांदी (Silver Price) भी मंगलवार शाम की तुलना में 162 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 61658 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, बीते दिन 61496 रुपये था.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48126 48150
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47933 47957
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44083 44105
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36095 36113
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28154 28168
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61658 61896

Sone Chandi ka Bhav: मंगलवार को क्या रहीं सोना-चांदी की कीमतें...

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में मामूली बढ़त देखी गई. IBJA के अनुसार 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47963 रुपये था जो शाम के समय 47967 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा तो वहीं, चांदी का भाव भी बढ़ने के साथ कीमत 61496 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी.

Advertisement
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement