scorecardresearch
 

पति को बोलती थी- तुम बूढ़े हो... कैश, गहना और बेटे को साथ लेकर प्रेमी संग भागी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. साथ में अपने बेटे को और सारा गहना व कैश भी लेकर चली गई. इस घटना के बाद पति ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पति का कहना है कि वह हमेशा उसे बूढ़ा कहकर ताना मारती थी. इतना कहते-कहते शख्स फूट-फूटकर रोने लगा. यह घटना शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. साथ में वह अपने बेटा, घर का सारा गहन और कैश लेकर भी चली गई. पति ने बताया कि शादी के बाद से ही वह उसे बूढ़ा होने का ताना मारती थी और उससे दूर रहने का बहाना खोजती रहती थी. दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी और एक बच्चा भी था. यह मामला शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. पत्नी के भाग जाने के बाद पति ने ब्रह्मपुरा थाना में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार  गुड्डू और सबीना खातून की शादी 31 जनवरी 2022 को परिवार वालों की सहमति से हुई थी. इसके बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे.  कुछ समय पहले दोनों को एक बेटा हुआ था. गुडडू घर से लहठी कारोबार करता था. इस पर सबीना उसे बाहर रहकर काम के लिए बोलती थी. गुड्डू को थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया. 

युवक के साथ बाइक पर बैठ चली गई महिला
गुड्डू ने बताया कि पत्नी के कहने पर उसने भाई की दुकान पर रह कर काम शुरू कर दिया. 25 अप्रैल को गुड्डू काम करने के लिए घर से निकाल गया. इसके बाद दोपहर को किसी काम को लेकर एक लड़के को घर भेजा. लड़का जब घर आया तो देखा की दरवाजा बंद है. इसके बाद लड़के ने गुड्डू को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद गुड्डू घर आया तो उसे पता चला कि बाइक सवार एक युवक के साथ सबीना और उसका बेटा चला गया.

Advertisement

युवक को बताती थी अपना भाई
इसके बाद गुड्डू ने ससुराल वाले से मामले की जानकारी ली. ससुराल वालों ने बताया कि वह घर नहीं आई है. इसके बाद आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. इसके बाद घर के आस-पास के लोगों से पता चला कि उसका एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

शादी के बाद से ही पति को बूढ़ा कहकर मारती थी ताना
गुडु ने बताया कि शादी के बाद से सबीना उसे बूढ़ा कहती थी. वह घर से काम करता था तो उसे बाहर जाकर काम करने को कहती थी. उसके कहने पर उसने अपने भाई की दुकान पर काम शुरू कर दिया. 25 अप्रैल को वह घर पर सब्जी और अन्य सामान लेकर आया था. उसे खाना बनाने के लिए भी कहा था, लेकिन उसने खाना नहीं बनाया. इसके बाद मैं काम पर चला गया. 

पति के जाने के बाद रोज युवक आता था घर
गुड्डू ने बताया कि जब मैंने घर पर एक लड़के को किसी काम से भेजा तो उसने कहा कि घर का दरवाजा बंद है. हमको लगा कि बच्चा है उसको मालूम नहीं. उसको वीडियो कॉल करके दिखाने के लिए बोला. वीडियो कॉल में घर का दरवाजा बंद दिखा.  इसके बाद मैं काम छोड़कर घर आया, तो आसपास के लोगों ने बताया कि एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर चली गई.

Advertisement

घर का सारा गहना और कैश साथ लेकर चली गई 
घर का ताला किसी तरह तोड़कर देखे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर के कई कीमती सामान, डेढ़ लाख रुपया कैश और 3 लाख रुपये के गहने लेकर वह भाग गई थी. इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पति ने थाने में दर्ज कराया मामला
गुड्डू ने बताया कि बाद में मुझे जानकारी हुई कि उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इस दौरान मुझे लोगों से जानकारी हुई थी मेरी अनुपस्थिति में लगभग 3 महीने से दिन में वह घर पर आया करता था. अगल-बगल वाले लोगों को उसने उसे अपना भाई बता रखा था. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. इसके हिसाब से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement