scorecardresearch
 

हथियार लेकर घर में घुसा, छात्रा को कर ले गया किडनैप... सिरफिरे आशिक की दबंगई से फैली दहशत

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में कुछ कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर जीएनएम कर रही छात्रा को घर से किडनैप कर लिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement
X
सिरफिरे आशिक ने लड़की को किया किडनैप. (Representational image)
सिरफिरे आशिक ने लड़की को किया किडनैप. (Representational image)

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर एक लड़की को किडनैप कर लिया. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, हालांकि जांच की जा रही है.

दरअसल, यह पूरा मामला बेगूसराय के बखड्डा गांव का है. यहां रहने वाली 24 साल की लड़की शुक्रवार शाम 7:30 बजे पशुओं को चारा दे रही थी. इस दौरान उसकी मां और भाई भी मौजूद थे. आरोप है कि मटिहानी गांव का रहने वाला ऋषिकेश कुमार अपने चार साथियों के साथ कार से वहां पहुंचा और लड़की के बल पर जबरन कार में बैठाकर किडनैप कर लिया. 

वहीं लड़की की मां और भाई ने विरोध किया तो आरोपी ऋषिकेश हथियार लहराते हुए धमकी देने लगा और मौके से फरार हो गया. लड़की मध्य प्रदेश से जीएनएम का कोर्स कर रही है. वह तृतीय वर्ष की छात्रा है. उसने  छह महीने पहले बेगूसराय के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस शुरू की थी. प्रैक्टिस के दौरान वह घर से साइकिल से बेगूसराय आती-जाती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बेटा तुम्हारे पापा ने बुलाया है...' लखनऊ में स्कूल से लौट रही BJP नेता की बेटी से बोले किडनैपर, बच्ची ने दिखाई समझदारी

दो महीने पहले मटिहानी का रहने वाला ऋषिकेश लड़की को रास्ते में रोककर कभी नंबर मांगने लगता था तो कभी बदतमीजी करता था. ऋषिकेश की हरकत से परेशान होकर परिजनों ने लड़की का मोबाइल नंबर बदलवा दिया था. इसके बावजूद वह रास्ते में परेशान करता था. 

इस पर परिजनों ने लड़की को अस्पताल भेजना बंद कर दिया. लड़की के पिता ने आरोपी के परिजनों से भी शिकायत की थी. इसी के बाद आरोपी आक्रोशित हो गया और कल शाम से बाइक से लड़की के घर के आसपास चक्कर लगा रहा था. वह देर शाम कार से चार-पांच हथियारबंद युवकों के साथ पहुंचा और लड़की को किडनैप कर लिया. 

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. आरोप है कि करीब तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि अपहरण की सूचना मिली थी. यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement