scorecardresearch
 

बीएमडब्ल्यू ने 1,56,000 कारें-एसयूवी वापस मंगाई

बीएमडब्ल्यू अमेरिका में 1,56,000 कारें और एसयूवी वापस मंगा रही है. इन वाहनों के इंजन में पॉवर की खामी की वजह से इन्हें वापस मंगाया जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बीएमडब्ल्यू अमेरिका में 1,56,000 कारें और एसयूवी वापस मंगा रही है. इन वाहनों के इंजन में पॉवर की खामी की वजह से इन्हें वापस मंगाया जा रहा है.

वापस मंगाई जा रही कारों में 128आई, 328आई, जेड4, 135आई, 335आई, 528आई और 640आई कारें शामिल हैं. इनके अलावा एक्स3, एक्स5 और एक्स6 एसयूवी भी वापस मंगाए जा रहे हैं.

अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि डीलर इंजन में लगे बोल्ट को बिना कोई शुल्क लिए बदलेंगे. कंपनी मई में इन वाहनों को वापस मंगाना शुरू कर सकती है.

Advertisement
Advertisement