राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल हुए बीएमडब्ल्यू हादसे के मुख्य आरापी उत्सव भसीन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. हरियाणा के एक उद्योगपति के 19 वर्षीय पुत्र उत्सव भसीन पर अपने बीएमडब्ल्यू कार से एक व्यक्ति को कुचलकर मार देने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2008 को मूलचंद के पास उत्सव कथित रूप से शराब पीकर तेज गति से अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था, जिससे उसने एक बाईक में सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी. इसमें अनुज सिंह की इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गई थी. हालांकि बाईक में पीछे बैठा मृगांक श्रीवास्वत की हालत अब ठीक है.