scorecardresearch
 

बीएमडब्‍ल्‍यू ने लॉन्‍च किया एक्‍स-1 का नया अवतार

बीएमडब्ल्यू ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्स वन का नया अवतार लॉन्च किया है. अपने पिछले अवतार में काफी कामयाब रह चुकी एक्स वन अब नये फीचर्स के साथ एक बार फिर से खरीदारों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X

बीएमडब्ल्यू ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्स वन का नया अवतार लॉन्च किया है. अपने पिछले अवतार में काफी कामयाब रह चुकी एक्स वन अब नये फीचर्स के साथ एक बार फिर से खरीदारों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

अपने नये रूप रंग के साथ बीएमडब्ल्यू एक्स वन एसयूवी के बड़े बाज़ार में धूम मचाने के लिए तैयार है. नयी एक्स वन खूबसूरत होने के साथ-साथ स्‍पोर्टी भी है. एक्स वन को इस नये अवतार में लाने के लिए इसमें नये फ्रंट एप्रन, एलईडी हेडलाइट्स, बॉडी कल्ड बंपर्स औऱ साइड व्यू मिर्रस पर इंडिकेटर्स लगाये गये हैं.

नई एक्स वन में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हैं जो कि इसके 2 लीटर के डीज़ल इंजन के साथ काफी अच्छे से काम करता है. ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 7.9 सेकंड में हासिल कर लेती है. और इसकी अधिकतम स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है.

जितनी शानदार इसकी परफॉर्मेंस हैं उतनी ही ये कम्फर्टेबल भी है. तभी तो सितारे भी इसके दीवाने हैं. नई एक्स वन की कीमत इसके पुराने मॉडल से ज्यादा है. इसकी कीमत की शुरुआत 27 लाख 90 हज़ार रुपये होती है औऱ 32 लाख 50 हज़ार रुपये तक जाती है.

Advertisement
Advertisement