scorecardresearch
 

NISSAN ने वापस मंगाईं 12 हजार गाड़ियां

कार कंपनी Nissan ने अपने कई मॉडल्स की 12 हजार गाड़ियां वापस मंगा ली हैं. इन कारों में सेडान सनी और छोटी कार माइक्रा भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कार कंपनी Nissan ने अपने कई मॉडल्स की 12 हजार गाड़ियां वापस मंगा ली हैं. इन कारों में सेडान सनी और छोटी कार माइक्रा भी शामिल हैं.

जापान की कंपनी निसान, इंजन स्विच और एयरबैग में खराबी दूर करने के लिए अपने वैश्विक अभियान के तहत भारत में जून, 2013 और मार्च, 2015 के बीच विनिर्मित विभिन्न मॉडलों की करीब 12,000 गाड़ियां वापस मंगा रही है. इनमें सेडान सनी और छोटी कार माइक्रा शामिल हैं.

जापानी कंपनी ने दुनियाभर में कुछ खास माडल की करीब 2,70,000 कारें वापस मंगाने की घोषणा की है. भारत में इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘निसान कुछ खास मॉडलों की करीब 2,70,000 गाड़ियां स्वेच्छा से वापस मंगा रही है, जिसमें भारत में 12,000 गाड़ियां शामिल हैं.’

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement