scorecardresearch
 

ऑडी ने पेश की स्पोर्ट्स कार RS 6 एवेंट, कीमत 1.35 करोड़ रुपये

लग्जरी कारमेकर कंपनी ऑडी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट गुरुवार को पेश की. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
Audi RS 6 Avant
Audi RS 6 Avant

लग्जरी कारमेकर कंपनी ऑडी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट गुरुवार को पेश की. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये है.

कंपनी का दावा है कि यह नई स्पोर्ट्स कार 3.9 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी सबसे तेज स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने पिछले महीने पांच महीने में पांच प्रोडक्ट पेश करने का ऐलान किया था.

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह समय एवेंट पेश करने का है. हमें भरोसा है कि कार की खूबियां गाड़ियों में स्टाइल, स्पीड और लग्जरी पसंद करने वालों को उत्साहित करेगी.’

Advertisement
Advertisement