scorecardresearch
 

BMW ने लॉन्च की नई कार, कीमत 1.21 करोड़ रुपये

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को अपनी '6 सीरीज ग्रान कूपे' का अपडेटेड वर्जन पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.21 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
BMW ने लॉन्च की नई कार, कीमत 1.21 करोड़ रुपये
BMW ने लॉन्च की नई कार, कीमत 1.21 करोड़ रुपये

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को अपनी '6 सीरीज ग्रान कूपे' का अपडेटेड वर्जन पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.21 करोड़ रुपये है.

यह मॉडल दो वैरियंट BMW 640 D इमिनेंस (कीमत 1.14 करोड़ रुपये) तथा 640 D डी डिजाइन प्योर एक्सपीरियेंस (1.21 करोड़ रुपये) में उपलब्ध है. कंपनी ने नई कार BMW इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 के प्रीव्यू में पेश की. फैशन वीक का आयोजन 15 से 19 जुलाई तक दिल्ली में होगा.

इस मौके पर BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा, 'यह नई BMW 6 सीरीज ग्रान कूपे को पेश किए जाने के लिए बेहतर मंच है. यह मॉडल देशभर में शुक्रवार से पूर्ण निर्मित इकाई के रूप में उपलब्ध होगा. BMW की इस साल 15 मॉडल पेश करने की योजना है. इनमें से चार पूरी तरह नए मॉडल होंगे, जिन्हें ग्लोबल सेंटरों से आयात किया जाएगा. बाकी मॉडल नए सिरे से पेश जाने वाले होंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement