scorecardresearch
 

स्विट्जरलैंड में रुका हवाई जहाजों का आना-जाना, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताई वजह

Switzerland Airspace Closed: स्विट्जरलैंड में आज एयर स्पेस बंद हो गया है, इसकी वजह से हवाई जहाजों का आना-जाना वहां फिलहाल रुक गया है.

Advertisement
X
स्विट्जरलैंड का एयर स्पेस बंद (सांकेतिक फोटो)
स्विट्जरलैंड का एयर स्पेस बंद (सांकेतिक फोटो)

स्विट्जरलैंड (Switzerland) का हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) एक तकनीकी खराबी की वजह से आज बंद हो गया था. बाद में इसे ठीक किया गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया है कि वहां मौजूद कंप्यूटर सिस्टम में कुछ खराबी आई थी, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है. फिलहाल इसे ठीक कर लिया गया है.

Skyguide (एयर एविएशन सर्विस) ने बताया कि दिक्कत कुछ घंटों तक बनी रही थी. स्विट्जरलैंड में दोनों बड़े एयरपोर्ट जिनेवा (Geneva) और ज्यूरिख (Zurich) के एयरस्पेस को बंद किया गया था, दोनों पर अब काम पहले ही तरह सामान्य तरीके से चल रहा है.

Advertisement
Advertisement