scorecardresearch
 

एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से गलती से घरों पर गिरे बम, 15 लोग घायल, मचा हड़कंप

यह घटना साउथ कोरिया के पोचेन में सैन्याभ्यास के दौरान हुई. सेना के फाइटर जेट से कुछ बम घरों पर गिर गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement
X
साउथ कोरिया में फाइटर जेट से गलती से घरों पर गिरे बम
साउथ कोरिया में फाइटर जेट से गलती से घरों पर गिरे बम

साउथ कोरिया एयरफोर्स से के विमान से कुछ बम दुर्घटनावश कुछ घरों पर गिरने का मामला सामने आया है. इस घटना में 15 लोग घायल हुए जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं.

यह घटना पोचेन में सैन्याभ्यास के दौरान हुई. सेना के फाइटर जेट से गिरे बम से कई घरों और चर्च को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिस इलाके में यह घटना हुई, वह राजधानी सियोल से 40 किलोमीटर दूर है. 

साउथ कोरिया एयरफोर्स का कहना है कि KF-16 जेट विमानों से 500 पाउंड के आठ बम गिर गए. एयरफोर्स ने बयान जारी कर इस घटना पर खेद जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement