scorecardresearch
 

'तुम्हें भी तीसरी बीवी छोड़ देगी', PAK नेता ने इमरान खान को दिया श्राप

पाकिस्तान के नेता आमिर लियाकत का कहना है कि उनकी शादी तुड़वाने के पीछे पीटीआई नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी का हाथ है. उन्होंने कहा कि दानिया को वो माफ कर चुके हैं और उनके घर और दिल के दरवाजे हमेशा दानिया के लिए खुले हैं.

Advertisement
X
दानिया ने आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं (Photo- File)
दानिया ने आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं (Photo- File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की टूट रही शादी
  • पत्नी दानिया ने लगाए कई गंभीर आरोप
  • आमिर ने आरोपों से किया इनकार

पाकिस्तान के फेमस टीवी होस्ट और नेता आमिर लियाकत अपने निकाह और तलाक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में आमिर की तीसरी बीवी दानिया शाह ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक मांगा था. इन आरोपों से आहत होकर आमिर ने पाकिस्तान छोड़कर जाने का भी ऐलान किया था. अब आमिर लियाकत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर अपनी तीसरी शादी बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और रियल एस्टेट टायकून मलिक रियाज का एक ऑडियो कॉल वायरल हुआ है जिसके बाद आमिर ने इमरान खान पर ये नए आरोप लगाए हैं. इस लीक वीडियो में रियाज को यह कहते सुना जा सकता है कि इमरान खान पीपीपी के को-चेयरमैन के साथ पैचअप करना चाहते हैं. लियाकत ने यह कथित ऑडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. उन्होंने इमरान खान पर बरसते हुए कहा, तुम्हारी बीवी बुशरा बेगम तुम्हें जल्द ही छोड़ देगी.

'तुम्हारी तीसरी बीवी भी तुम्हें जल्द छोड़ देगी'

लियाकत ने इमरान खान पर भड़कते हुए कहा, दोस्त तुमने मेरा घर तोड़ दिया. तुम भी नहीं बचोगे. मैं जा चुका हूं लेकिन तुम्हारी बीवी भी तुम्हें छोड़ देगी. हर किसी को पता है कि तुमने किसके जरिये कितने पैसे भिजवाए क्योंकि तुम्हें पता था कि यहां सिर्फ पैसों से ही काम होगा. उन्होंने आगे कहा, तुमने एक गलती कर दी. तुम्हें मेरी बीवी को अपने समर्थन में टिक-टॉक वीडियो बनाने को नहीं कहना चाहिए था. तुम कभी चुनाव नहीं जीतोगे.

Advertisement

आमिर लियाकत ने पीटीआई पार्टी के टिकट पर ही चुनाव जीता था. उन्होंने इमरान खान को श्राप देते हुए कहा कि चुनाव में उन्हें हार ही मिलेगी. आमिर ने कहा कि इमरान खान और उनमें एक बड़ा फर्क ये है कि इमरान खान बदला लेते हैं लेकिन वह सब कुछ अल्लाह पर छोड़ देते हैं.

तीसरी बीवी ने मांगा है तलाक

आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह ने आमिर पर मारपीट, ड्रग्स लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है. लेकिन आमिर लियाकत का कहना है कि उन्होंने दानिया के साथ या अपनी किसी पत्नी के साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की है. उन्होंने इससे पहले अपनी तीसरी शादी टूटने के पीछे पीटीआई सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी का हाथ बताया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दानिया अभी बच्ची है, इसलिए उन्होंने उन्हें माफ कर दिया है. उनके घर और दिल के दरवाजे हमेशा दानिया के लिए खुले हैं.

फवाद चौधरी पर भी लगाया था शादी तुड़वाने का आरोप

आमिर लियाकत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फवाद चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पीटीआई ने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया. आज मुझे पता चला और बहुत दुख हुआ मुझे....हमने साथ खाना खाया था, साथ पानी पीया था, हम साथ रहते थे. लेकिन आज मुझे एफआईए (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) के लोगों ने बताया कि इस पूरे खेल के पीछे फवाद चौधरी हैं.'

Advertisement

आमिर लियाकत ने लिखा था, 'फवाद चौधरी का ताल्लुक पीटीआई से है. उन्होंने किसे खुश करने के लिए ऐसा किया, मुझे नहीं मालूम लेकिन फवाद चौधरी ने जो किया है, वो सही नहीं किया. मैं बहुत कुछ कह सकता हूं फवाद चौधरी के बारे में...मैं बता सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. मैं ये सब बातें नहीं करना चाहता लेकिन ये जरूर कहूंगा कि आपने अच्छा नहीं किया.'

'दानिया अभी बच्ची है'

आमिर लियाकत का कहना है कि उन्होंने दानिया को सहारा देने के लिए शादी किया था क्योंकि वो जिस जगह से आती हैं, वहां काफी गरीबी और मजबूरी थी. आमिर ने कहा, 'ये शादी मैंने आकर्षण के कारण नहीं की थी. मैंने दानिया को वहां से निकाल लिया था और कहा था कि वो उन जगहों पर बार-बार न जाए क्योंकि अब वो विदा होकर आ गई थी. और कहते हैं कि शादी के बाद शौहर का घर ही अपना घर होता है.'

आमिर ने कहा कि वो पाकिस्तान छोड़कर चले जाएंगे और उनके जाने के बाद लोग दानिया के मीम न बनाएं और न ही उनका मजाक उड़ाएं क्योंकि वो बच्ची हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं तो जा रहा हूं यहां से. मेरे जाने के बाद आप उसके मीम बनाएं, उसे रहने ना दें, ऐसा मत कीजिएगा. वो छोटी है, बच्ची है, उसके साथ ऐसा मत कीजिएगा. ऐसा करेंगे आप तो आप गुनहगार होंगे. वो खुदा की गुनहगार है, मैंने उसे माफ कर दिया, अल्लाह भी उसे माफ कर देगा. माफी उसके लिए जायज है क्योंकि वो छोटी है. मैंने गंदगी से निकाला था उसे.'

Advertisement

'दानिया की उम्र को लेकर मुझसे झूठ कहा गया' 

आमिर लियाकत का कहना है कि शादी के वक्त बताया गया कि दानिया की उम्र 18 साल है लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनकी उम्र 14-15 साल है.

उन्होंने कहा, 'मैं दानिया को छूता इसलिए नहीं था क्योंकि 18 साल से पहले किसी लड़की की शादी को मैं सही नहीं समझता. मुझसे उसके लोगों ने झूठ बोला और नकली दस्तावेज दिखाए कि ये 18 साल की है. बाद में मुझे बताया गया कि ये 18 की नहीं बल्कि 14-15 साल की है. मैंने कहा कि ठीक है, एक-दो साल हैं गुजर जाएंगे. तो अगर मैं करीब नहीं जा रहा इसका मतलब ये तो नहीं है न कि कोई मर्दाना कमजोरी है मुझमें. ये मेरी शराफत है.'

आपको बता दें कि आमिर लियाकत ने फरवरी में दानिया से तीसरी शादी की थी. 49 साल के आमिर और 18 साल के दानिया की शादी ने खुब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, अब आमिर दानिया को उम्र में और छोटा बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement