scorecardresearch
 

'एयरक्राफ्ट पार्क करने वाली जगह हुआ 10 फुट चौड़ा गड्ढा', PAK सरकार ने कुबूला भारतीय हमले से हुआ नुकसान

पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया है कि शनिवार को पंजाब प्रांत के गुजरात शहर और अन्य इलाकों में भारतीय ड्रोन और फायरिंग से 7 लोगों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा रहीम यार खान के शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले से बड़ा नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
 शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी भारतीय मिसाइल ने नुकसान पहुंचाया
शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी भारतीय मिसाइल ने नुकसान पहुंचाया

पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि शनिवार को भारतीय ड्रोन हमलों और फायरिंग में पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सरकारी अधिकारी के अनुसार, शनिवार को ड्रोन से जिन इलाकों को निशाना बनाया गया उनमें लाहौर, चिनीोट, पाकपटन, खड़ियान, शेखुपुरा और जलापुर जट्टां शामिल हैं. इन सभी इलाकों की भारत से सीमा लगती है. अधिकारी ने बताया कि गुजरात जिले के गांवों में भारतीय ड्रोन हमलों और फायरिंग से 7 लोगों की जान गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

भारतीय ड्रोन हमलों और फायरिंग से 7 की जान गई

एक और अहम जानकारी में बताया गया कि रहीम यार खान जिले के शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी भारतीय मिसाइल ने नुकसान पहुंचाया. यह एयरपोर्ट लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर है.

शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा

रहीम यार खान के डिप्टी कमिश्नर खुर्रम जावेद के अनुसार, भारत ने एयरपोर्ट पर ड्रोन और मिसाइल दोनों से हमला किया. इससे रॉयल लाउंज पूरी तरह तबाह हो गया और एयरपोर्ट के एप्रन इलाके में 10 फुट गहरा गड्ढा बन गया. अधिकारियों ने बताया कि यह रॉयल लाउंज यूएई के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल किया जाता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement