scorecardresearch
 

जानें, इजिप्ट एयर के विमान के हाईजैकर और उसके इरादों के बारे में

इजिप्ट एयर के एक विमान MS181 को अपहरण कर जबरन साइप्रस के लारनाका हवाई अड्डे पर उतारने वाले अपरहणकर्ता के बारे में कई बातें सामने आई हैं. जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है हाईजैकर की मांग और इरादा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. पढ़िए अपरहणकर्ता के बारे में सामने आई जानकारी...

Advertisement
X
हाईजैकर की उम्र 27 साल, मिस्र का निवासी
हाईजैकर की उम्र 27 साल, मिस्र का निवासी

इजिप्ट एयर के विमान MS181 को अपहरण कर जबरन साइप्रस के लारनाका हवाई अड्डे पर उतारने वाले अपरहणकर्ता के बारे में कई बातें पता लगी हैं. जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है हाईजैकर की मांग और इरादा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. पढ़िए अपहरणकर्ता के बारे में सामने आई जानकारी...

1. 27 वर्षीय इब्राहिम समाहा है अपहरणकर्ता.

2. मिस्र का नागरिक है इब्राहिम.

3. अपहरणकर्ता ने की एक ट्रांसलेटर की मांग.

4. राजनीतिक शरण चाहता है हाईजैकर.

5. एलेक्जेंड्रिआ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है हाईजैकर.

6.साइप्रस में रहने वाली अपनी पूर्व पत्‍नी को चार पेज का लेटर भेजना चाहता है हाईजैकर.

7.इंस्‍तांबुल जाना चाहता था हाईजैकर. पर नहीं है जहाज में पर्याप्‍त ईंधन.

8. सुरक्षा विश्लेषकों ने कहा है कि हाईजैकर ने आतंक फैलाने का पुराना तरीका अपनाया है.

Advertisement
Advertisement